भिलाई 25 नवंबर 2025। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा कार्यालय के सभागार में रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस’ (ITSSO) पोर्टल के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा महिला संबंधी अपराधों के त्वरित और प्रभावी निराकरण पर विशेष बल दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देशित किया कि महिला अपराधों में चालान को माननीय न्यायालय में निर्धारित समय अवधि में प्रस्तुत किया जाए तथा अनावश्यक विलंब से बचते हुए सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने आगामी दिसंबर माह तक रेंज स्तर पर लंबित मामलों के निराकरण में अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान ITSSO पोर्टल के माध्यम से की जा रही कार्यवाही, केस ट्रैकिंग, कार्यप्रणाली और बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की गई।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर, डीएसपी दुर्ग श्रीमती शिल्पा साहू, डीएसपी बेमेतरा श्रीमती कौशल्या साहू, उप-निरीक्षक श्री राजकुमार प्रधान, सहायक उप निरीक्षक श्रीमती सीता गोस्वामी (बालोद) एवं पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस पोर्टल की प्रगति एवं समीक्षा हेतु आईजी ने ली रेंज स्तरीय बैठक
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



