भिलाई 28 अक्टूबर 2023। शरद पूर्णिमा के शुभअवसर पर साई बाबा का लगा दरबार। सैकड़ो भक्तों ने हाजिरी लगाकर लिए आशीर्वाद। प्रतिवर्षानुसार शनिवार को इस बार भी भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 5 सड़क 5 क्वार्टर नंबर 5/ए के सामने साईं बाबा का दरबार सजाकर पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालु सहित गणमान्य नागरिकों सहित दूर – दूर से साईं बाबा के भक्त पहुंचे। शासन प्रशासन पुलिस विभाग के अनेक सेवानिवृत्त और वर्तमान अधिकारियों ने भी इस आयोजन में शिरकत की। सभी ने बैठाकर परम्परागत रूप से दाल – बांटी चूरमा का भोग भंडारा में प्रसाद खिलाया गया। इस्पात नगरी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुधीर गांगेय साईं बाबा के परम भक्तों में से एक है। डॉ गांगेय और उनके परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर अपने सेक्टर 5 स्थित निवास के सामने साईं दरबार सजाया जाता है। इस बार भी 28 अक्टूबर के दिन आयोजित साईं दरबार में भिलाई- दुर्ग रायपुर, सतना, इन्दौर, नागपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से भक्तों का आगमन हुआ। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी साईं भक्त दरबार में भाग लेने पहुंचे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित भोग भंडारा में हजारों लोगों ने शिरकत करते हुए भोग भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह पूजा अर्चना एवं आरती के उपरांत सुबह 11:30बजे से महाभोग भंडारा प्रारंभ किया गया जो संध्या 4:00 बजे तक निरंतर चलता रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने दरबार में आकर अपनी हाजिरी लगाते हुए प्रसाद लिए। हर वर्ष यह आयोजन शरद पूर्णिमा के दिन किया जाता है।