भिलाई। 13 सितंबर, 2024, (सीजी संदेश) : बदहाल हो रही विधुत वितरण की व्यवस्था को लेकर हुडको वासियों ने नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी एंव स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी के नेतृत्व मे कार्यपालन अभियंता एन के राठी को 32 बंगला स्थित कार्यालय पंहुच कर स्थिति मे सुधार नही होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा।
हुडको मे तकरीबन हर दिन उचित संधारण के अभाव मे बिजली गुल होने से आम जनमानस मे आक्रोश व्याप्त है। पूर्व मे दिए गए ज्ञापन के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई ठोस क़दम नही उठाया गया है लोग बार बार बिजली गुल होने से बेहद परेशान हो गये है, लगभग चार से पांच ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाना बेहद जरूरी हो गया है, इसके अलावा रात्रि मे कुछ एक क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट ठीक होने के बावजूद भी लाईन शाट या लाईन मे फाल्ट आने के कारण नही जलती है त्यौहारी सीजन होने के बावजूद भी मुख्य सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है जब की लाईन मे फाल्ट को, सी एस पी डी सी एल को ठीक करना है उसके बावजूद भी टाल मटोल किया जाता है, हुडको की रिसाली उप केन्द्र से दूरी ज्यादा होने के कारण स्टाफ को पंहुचने मे भी वक्त लगता है जिसे देखते हुए पूर्व मे एक लाइन मैन यंहा तैनात किया गया था जो जनरल शिफ्ट मे क्षेत्र की समस्याओं को नोटिस मे ले कर हल कर दिया करता था जिस से कम से कम स्ट्रीट लाइट की समस्या हल हो जाया करती थी होता यह है की हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है, हुडको चूंकि रिसाली उप केन्द्र से दूर है और शहर का अंतिम छोर है इसे देखते हुए एक अतिरिक्त 11 के वी की लाईन वाय शेप ब्रिज स्थित सब स्टेशन के पास से हुडको को उपलब्ध करवा दिया जाता है तो हुडको वासियों सहित विभाग को भी बहुत हद तक राहत मिल जाएगी। पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए हुडको वासियों मे आक्रोश व्याप्त है और अगर समस्या का निराकरण नही हुआ तो हुडको वासियों द्वारा डिविजन आफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर जावेद खान,आर बी के राव,अरूण अग्रवाल, दीपांकर दास, अरूण ठवकर, विजय कुमार मंढरिया, सी अनिल आदि उपस्थित थे।