हुवावे ने MatePad Pro 11 2024 पर सैटेलाइट कम्युनिकेशन को इनेबल करने के लिए हाई-गेन वाले एल्गोरिदम और इनोवेटिव कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल का उपयोग किया है। यूजर इस तरीके का उपयोग करके नेटवर्क के बिना भी एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज और अपनी लोकेशन भेज सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला 11-इंच टैबलेट भी है।
हुवावे ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट वाला दुनिया का पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Huawei MatePad Pro 11 2024 टैबलेट कंपनी की मेटपैड प्रो सीरीज का लेटेस्ट वेरियंट है। नए हुवावे टैबलेट में 2K रेजॉलूशन के साथ OLED डिस्प्ले, 512GB तक स्टोरेज, 16MP सेल्फी कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। हुवावे ने पावर की खपत और सिग्नल लॉस से संबंधित दिक्कतों को दूर किया है। इन टेक्नोलॉजी के साथ MatePad Pro 11-इंच 2024 मॉडल इस कैटेगरी में दुनिया का पहला मॉडल बन जाएगा। MatePad Pro 11-इंच सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस Huawei डिवाइसेज की सीरीज में शामिल होने के लिए तैयार है। इससे पहले Huawei P60, Huawei P60 Pro, Mate 50 सीरीज, Mate X3, Mate X3 Pro, Mate Xs 2 और Nova 11 Ultra जैसे मॉडल ने इस नई टेक्नोलॉजी को अपनाया था। तो चलिए आपको बताते हैं नए हुवावे मेटपैड प्रो 11 2024 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Huawei MatePad Pro 11 2024 कीमत
हुवावे मेटपैड प्रो 11 2024 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 50,200 रुपये) से शुरू होती है। हुवावे ने टैबलेट के साथ M-Pencil 3rd जेनरेशन, हुवावे स्मार्ट कीबोर्ड और हुवावे मेटपैड प्रो लेदर केस भी लॉन्च किया है। चीन में इस टैबलेट के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 8 दिसंबर से शुरू होगी।
Huawei MatePad Pro 11 2024 स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे मेटपैड प्रो 11 2024 टैबलेट की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाला टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन जिसे चीन में Beidou सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम से इनेबल किया गया है। इस टैबलेट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ऑर्बिट में 36000 किलोमीटर तक दूर मौजूद सैटेलाइट को बिना किसी अतिरिक्त एंटीना को यूज किए यूटिलाइज कर सके। यूजर्स इस टैबलेट के साथ ‘नो नेटवर्क ज़ोन’ में भी मैसेज भेज सकेंगे और एक-दूसरे के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे।
11 इंच स्क्रीन वाला सबसे स्लिम डिवाइस
कंपनी का कहना है कि हुवावे मेटपैड प्रो 11 2024 टैबलेट 11 इंच स्क्रीन वाला सबसे स्लिम डिवाइस है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.9mm और वज़न 449 ग्राम है। हुवावे इस टैबलेट में Kirin 900Sप्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HarmonyOS 4 के साथ आता है।
वाइड-ऐंगल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Huawei MatePad Pro 11 2024 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह टैबलेट 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसमें टाइमलैप्स, बोकेह, सुपर नाइट सीन, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, स्मार् फिल्टर, स्माइली स्नैपशॉट, डायनामिक मोड और वॉइस-एक्टिवेटेड फोटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
11 इंच WQXGA OLED डिस्प्ले
Huawei MatePad Pro 11 2024 में 11 इंच WQXGA OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2,560 x 1,600 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। हुवावे के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 8300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HarmonyOS 4 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 3.1 टाइप-सी, जीपीएस, GLONASS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस सिक्स-स्पीकर सेटअप के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैब में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
(डिस्क्लेमर- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है. ऐसी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने या गैजेट्स खरीदने से पहले आप रिसर्च खुद करें. हम इन का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं.)