भिलाई। 14 सितंबर, 2023, (सीजी संदेश) : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के वर्तमान विद्यार्थियों को श्रीमती मोनालीषा बंधोपाध्याय (2013-2015 BATCH) वर्तमान में एक सफल रिसर्चर के पद में कार्यरत है इससे पूर्व Lucintel India PVT. रायपुर में रिसर्च anaylist रह चुकी है और साथ ही स्वयम का व्यापर के लिए भी प्रयासरत है एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है I श्रीमती अल्का वर्मा (2015-2017 BATCH) वर्तमान में Operations Head at Glo. में कार्यरत है इससे पूर्व HCL, COGNIZANT एवं BEYOND GROUP में कार्य कर चुकी है I हेमंत साहू (2018-2020 BATCH) वर्तमान में, IDFC FIRST BANK रायपुर में TERRITORY MANAGER है, इससे पूर्व HOME FIRST FINANCE COMPANY में RELATIONSHIP MANAGER पद पर कार्य कर चुके है और TATA CAPITAL में SALES MANAGER के पद में कार्य कर चुके है I तीनो ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना आवश्यक है I सफल होने की राह असफलता से ही प्रारम्भ होती है I जीवन में सफल होने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम के साथ-साथ अनुभवी लोगो से ऐसे घटनाओं का जानकरी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है कि कोई निर्णय लेने के पूर्व क्या काम करना है ? और क्या काम नहीं करना है ?
इस परिचर्चा में MBA 2023-2025 BATCH के नव आगन्तुक छात्र एवं छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने का मंत्र मिला जो इस भागम-भाग और प्रतियोगिता के युग में अत्यंत सहायक होगा I इस परिचर्चा में नव आगन्तुक विद्यार्थियों को बताया गया कि केवल पुस्तकीय ज्ञान से सफलता प्राप्त करना संभव नहीं है इसके साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य के घटना क्रम को ध्यान में रख कर अपने आप को योग्य साबित किया जा सकता है I इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान की सहायक प्राध्यापिका सुश्री निमिषा आहूजा ने किया I
उपर्युक्त परिचर्चा के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई पी मिश्रा, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के DIRECTOR डॉ. पी बी देशमुख, ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दिए है और साथ ही वर्तमान विद्यार्थियों को अनुभवी लोगो से सिखने के लिए प्रोत्साहित किये है I इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सौरेन सरकार एवं विभाग के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे I