दुर्ग11 सितंबर 2024। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईटीओ व सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम का सभागार में सम्मान किया गया। श्री असलम के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं के अंतर्गत इस वर्ष कुष्ठ कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने, रोगियों की पहचान उनका फालोअप व पूरी दवा सेवन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फलस्वरूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग कुष्ठ विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाल ,श्रीफल ,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी,पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम, नोडल अधिकारी व कुष्ठ अधिकारी डॉ आर के खंडेलवाल जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा डाक्टर अनिल शुक्ला, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर,डा एस के मंडल पूर्व,नोडल अधिकारी डॉ सुगम सावंत की उपस्थिति सम्मान प्रदानकिया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सैय्यद असलम के कठिन परिश्रम और मेहनत और मरीजों की सेवा भावना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के मानिटरिग की प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दी है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीयों संयुक्त रूप से उनको बधाई प्रेषित किया है। बधाई देने वालों में एम पंडैया, जी मोहन राव, श्रीमती आर विश्वास, श्रीमती पी स्वामी ,श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती चंद्रकांता साहू ,बीआईटीओ बी एल वर्मा,के के वर्मा,एल पी वर्मा,जे आर मार्कंडेय,मधु देवांगन, भारती यदु,आर के बंजारे, श्रीमती ए देशलहरे,आर के शांडिल्य सुरेखा राठौर,देवकी सिंहा, सुमित्रा बोकासे,चित्ररेखा देवांगन,उत्तम मधुकर,प्रेमराज कुमारी, मधुलता लाल,संजय मिश्रा, हितेंद्र कौसरे, जे आर मांडले, विक्रम रामटेके, गणेश रामभूआर्रय, जग्गू राम सूर्य वंशी, सी रंगारी ,जी एस उद्दे, संतोष चंद्राकर,अरूण वर्मा, व्ही राम चंद्र मूर्ति, अनिता नयन देवानंदबंजारे,विवेक कापरेन भारती, भाग्यवान यादव, विजय सेजुअले, सी एल मैत्री, शैलेन्द्र पाल, राजेन्द्र डहरे, डी पी वर्मा, संगठन के अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक,खिलावन चंद्राकर, भूपेश उपाध्याय नशकर टंडन , शंभू राठौर,दीपक गायकवाड़, रोशन सिंह, राघवेन्द्र साहू ने बधाई दी है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भाईजान असलम का सम्मान,,,, सभी डॉक्टरों ने कहा सेवा भाव ही पूंजी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment