भिलाई 2 दिसंबर 2025। ढाका, श्रीलंका में आयोजित द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की विश्व विजयी भारतीय कबड्डी टीम की स्टार खिलाड़ी एवं छत्तीसगढ़ की गौरवशाली बेटी संजू देवी का सम्मान एच.टी.सी. कार्यालय भिलाई में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के संरक्षक श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ द्वारा किया गया।विश्व कप में भारतीय कबड्डी टीम की ऐतिहासिक जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब हासिल करने पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने बेटी संजू देवी को पुष्पगुच्छ एवं प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

संजू देवी न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश की बेटियों के लिए हौसले, परिश्रम और दृढ़ता का प्रतीक हैं। उनके अदम्य साहस, कठोर मेहनत और उत्कृष्ट खेल कौशल ने भारत तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री शशिकांत बघेल,श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव,निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह तथा अन्य समिति सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।



