भिलाई। 18 मार्च, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला दुर्ग की होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन यादव भवन भिलाई 3 के पावन धरा में रविवार को बड़े ही हर्षौल्लाश के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर राम यादव ने पूर्वक नगाड़े के धुन में फाग गीत गाया जिसका उपस्थित सभी ने आनंद उठाया और शिव चरण यादव, कमल यादव जंजगीरी, गोविंद यादव ने नगाड़ा बजा कर फाग गीत का आनंद बढ़ाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिलाउपाध्यक्ष मंगल प्रसाद यादव, जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कुंती यादव, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमलता यादव, जामुल परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रीतम यादव, भिलाई 3 इकाई अध्यक्ष शिवचरण यादव सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।