भिलाई। 23 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की नई कार्यकारिणी का पहला होली मिलन समारोह शुक्रवार को प्रेस परिसर स्थित गार्डन में आयोजित किया गया। भिलाई की पत्रकार बिरादरी के साथ जिले के सांसद व विधायकों ने रंग जमाया। सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में रंग गुलाल व फूल की पंखुडियों के साथ होली खेली गई। अथितियों के स्वागत सत्कार के साथ स्वरूचि भोज ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। उपस्थित अतिथियों के साथ पत्रकारों ने जमकर होली खेली।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, रिसाली निगम सभापति केशव बंछोर, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, वंश बहादुर कार्यकारिणी अध्यक्ष इंटक, डॉ सुधीर गांगेय, डॉ एस के शर्मा सम्मिलित हुए। शुक्रवार देर शाम शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। भिलाई की पत्रकार विरादरी के साथ सांसद विजय बघेल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव होली मनाई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष टी सूर्याराव, महासचिव खिलावन सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने सबसे पहले होली पर्व की सभी को बधाई दी। मंच से चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए होली मिलन समारोह की सराहना की। उन्होंने कहा कि भिलाई की पत्रकार बिरादरी हमेशा अपनी कलम की धार दिखाती आई है। कार्यक्रम में मौजूद रहे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में थे लेकिन पत्रकारों के इस कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने पत्रकारों के हित में कई प्लान साझा किए और लोकसभा चुनाव के बाद इस पर काम करने की भी बात कही। कार्यक्रम में शामिल हुए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भी इस आयोजन के लिए क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह शांतिपूर्वक संपन्न होने पर क्लब के अध्यक्ष टी सूर्या राव ने अथितियों व सभी पत्रकारों का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा ने किया, कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएम तांडी, उपाध्यक्ष कोमल धनेसर व के मोहन राव, सचिव रत्नाकर अलवा व डीके साहू, कार्यालय सचिव रमेश भगत,सह सचिव संतोष मलिक, कार्यकारिणी सदस्य रमजान, सुनील चौव्हाण, गौकरण निषाद, जयप्रकाश आर्य, अजित सिंह भाटिया व अनिल पंडा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, योगेश गुप्ता, बीडी निजामी, सुधीर सिंह,उमेश निवल, आलोक तिवारी, अभय जवादे,देवेंद्र गोस्वामी, रमेश गुप्ता, कमल शर्मा, राजेंद्र सोनबोइर , राजेन्द्र गोस्वामी, अशोक पंडा, सर्वेश सिंह,जोगेन्दर सिंह, सोलोमन, हरप्रीत भाटिया, राधा मोहन मिश्रा,सुरेंद्र ठाकुर, राजा देवागन, रवि दहाट,निर्मल साहू, प्रवीराज, चंद्रकांत श्रीवास्तव, योगेश वर्मा, विजय दुबे, राजकुमार आर्य, हितेश शर्मा, मनेन्द्र पटेल, शमशीर शिवानी, प्रशांत सरकार, सफीक कलीम, मनोज साहू,सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।