दुर्ग 2 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में चुनावी वर्ष होने के कारण प्रत्याशी बनने के लिए नेता समीकरण बिठाने लगे हैं। दुर्ग शहर से भाजपा का विधायक प्रत्याशी कौन होगा इसकी तलाश अब शुरू हो चुकी है। सब अपने स्थिति से लगे हुए हैं। इनमें से एक नाम हितेश भाई पटेल का भी चल रहा है।समाजिक सेवा सरोकार रखने वाले और शहर की हर नब्ज के परिचित तथा विकास परख की सोच रखने वाले के इंजीनियर हितेश भाई पटेल का नाम राजनीतिक पटल मे आने से शहर के पुराने राजनीतिज्ञों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि गुजरात राज्य मे भारतीय जनता पार्टी से इनके कई रिश्तेदार विधायक, मंत्री एवं सांसदो की पद प्रतिष्ठा पर पदस्थ है और सभी का इन्हें सहयोग मिलता रहता है। उच्च शिक्षा प्राप्त डाक्टर,इंनजिनयर,वकील ,शि़क्षक , पार्षद, विधायक, सांसद, कई युनियन के प्रभारी, विभिन्न व्यापार से जुड़े व्यापारी एवं बडे उद्योग पतियों से मित्रवत संबंध है। दुर्ग से पले बढ़े और बड़े हुए है।शहर की गली गली और लंबित विकास की बारीकियों की समझ है। श्री पटेल इंजीनियर होने के कारण व तमाम पब्लिक सेक्टर यूनिट्स मे इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, टेक्निकल ,कंसल्टेंसी का कार्य करने की वजह से शहर के विकास की बारीकियों की अच्छी समझ है। शहर के विकास विस्तार एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु इन जैसे व्यक्ति की आवश्यकता है। इनके बारे में वरिष्ठ पार्षद नगर निगम भिलाई वशिष्ठ नारायण मिश्रा का कहना है कि कांग्रेसी विधायक अरुण वोरा के खिलाफ भाजपा से अच्छा प्रत्याशी साबित होंगे।शुरू से ही पार्टी के समर्थक रहे हैं, विचारक रहे हैं।पार्टी को बढ़ाने में इनका काफी योगदान रहा है। उद्योग जगत से जुड़े व्यापारी दिनेश पटेल ने कहा कि हितेश भाई पटेल सामाजिक व्यक्ति है। समाज में इनकी अपनी पहचान और प्रतिष्ठा है। भाजपा अगर प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित ही रूप से लाभ मिलेगा। इनके काम करने का तौर तरीका ही अलग है। यह एक सक्षम प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के होंगे। गलत को बर्दाश्त करना इनकी फितरत में नहीं है। संपादक ईश्वर दुबे ने कहा कि भाजपा से टिकट मिल जाए तो सफल प्रत्याशी हो सकते हैं।शहर से लडना इनके लिए आसान होगा, विधायक अरुण वोरा को अच्छी टक्कर देंगे। वरिष्ठ नागरिक अनिल पिल्ले का कहना है कि शहर विकास के लिए बदलाव जरूरी है अच्छे और सक्षम प्रत्याशी जनता को मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी के रूप में हितेश भाई पटेल के नाम चलने से हड़कंप,,,, गुजरात में कई रिश्तेदार सांसद एवं विधायक,,,,, लोगों ने बताया अच्छा प्रत्याशी साबित होंगे

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment