भिलाई 2 सितंबर 2025। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा आज 2 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई हैं। एक छात्र गुरुनानक स्कूल सेक्टर 6 के कक्षा 9 का छात्र है जिसके पिछले साल की फीस और इस साल की पूरी फीस 17723 रुपए का चेक बच्चे के घर वालों को सौंपा दिया गया है । दूसरा एक बच्चा जो सरस्वती ज्ञान मंदिर कैंप 2 में दो वर्ष पुूर्व 12वीं कक्षा पास कर लिया था बच्चे ने फीस नहीं भरने के कारण उसकी टीसी रोक दी गई थी। अभी कॉलेज में एडमिशन के लिए टीसी की जरूरत होने पर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के छात्रवृत्ति फॉर्म के माध्यम से अध्यक्ष इंदरजीत सिंह से मदद मांगी गई ,जिसे आज 25000 का चेक दिया गया । चेक वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष इंदरजीत सिंह , महासचिव जसवंत सिंह सेनी , कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष हरनेक सिंह सेनी , सचिव सोम सिंह, खेल खुद समिति से हरजिंदर सिंह और यश सिंह मौजूद थे।
शिक्षा के क्षेत्र में दो छात्रों को ,की गई मदद,,,, यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment