भिलाई। 02 नवम्बर, 2023़, (सीजी संदेश) : भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर के अधिकृत प्रत्याशी रिकेश सेन आज अपने प्रचार में वार्ड 6,8,9,10 पहुँचे। वार्डों में हुआ जबरदस्त स्वागत एवं समर्थन का वादा रिकेश ने कहा आप ही मेरी ताकत। आप सभी का उत्साह बता रहा की छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही। रिकेश ने सभी से आग्रह किया कि आगामी चार नवंबर को देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा दुर्ग रवि शंकर स्टेडियम में है और आप सभी इस सभा में पधारे और हमारे प्रधानमंत्री की बातों को सुने। इस जनसम्पर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। भारतीय जानता पार्टी कार्यकर्ताओ एवं वार्ड वाशियों द्वारा रिकेश का भव्य स्वागत किया गया| रिकेश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने वार्ड में डोर टू डोर संपर्क किया| भाजपा प्रत्याशी रिकेश ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने जनता को पिछले पांच साल में कुछ नहीं दिया सिवाय बदहाल सड़क और अव्यवस्था के, जिस गौरवपथ का निर्माण भाजपा सरकार ने किया उस डिवाइडर के रेलिंग को पेंट करने तक का पैसा एवं सड़क के गड्ढो को भरने तक का पैसा कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया | श्री सेन ने कहा कि वैशाली नगर हो या छत्तीसगढ़ का अन्य क्षेत्र कही भी जनता को मूलभूत सुविधाएं तक ये सरकार दे पाने में विफल हो चुकी है इसलिए भूपेश बघेल ने सरकार में बने रहने की नैतिकता खो दी है कांग्रेस की नगर निगम सरकार ने नगर निगम को भ्रष्टाचार अड्डा बना दिया है। अब हम सबको मिलकर इस प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना है।