दुर्ग। 29 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के निर्देशन में केंद्रीय जेल दुर्ग में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस कार्यक्रम का संचालन डीएचओ डॉ. संजीव ग्लैड, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, एस.एन.एस.पी. नोडल डॉ. अर्चना चौहान और शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र बेलचंदन के मार्गदर्शन में किया गया।
स्वास्थ्य जांच के दौरान कुल 343 व्यक्तियों का बीपी परीक्षण किया गया, जिनमें से 40 व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप पाया गया। 343 व्यक्तियों का मधुमेह परीक्षण किया गया, जिसमें 2 मरीज मधुमेह से ग्रसित पाए गए। सिकलिंग जांच 111 व्यक्तियों पर की गई, और 207 व्यक्तियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया, जिनमें से 2 व्यक्तियों का हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम पाया गया। एचआईवी की जांच 54 व्यक्तियों पर की गई, और 25 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर एवं गायनिक जांच एक्स-रे के माध्यम से की गई।
इस आयोजन में जिले के समस्त नोडल, आई.एम.ए. और फॉक्सी के चिकित्सकों, सुपरवाइजर श्री चंद्रहास चंद्राकर ने भी अपनी सेवाएं दीं। जेल के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।
इसके अतिरिक्त, जिले के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार योजना के तहत महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल जांच, दवाइयां वितरण, गर्भवतियों की जांच और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं उपचार किया जा रहा है। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान और उनका उपचार, बच्चों को टीकाकरण, और परिवारों को पोषणयुक्त आहार की जानकारी भी दी जा रही है।
वयवंदन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए 5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। रक्तदान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना को जिले के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और मितानिनों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है।यह कार्यक्रम 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के अंतर्गत केंद्रीय जेल दुर्ग में महिला और पुरुष कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment