भिलाई 21 जून 2024। वैशाली नगर के पूर्व विधायक एवं महापौर नगर पालिका निगम भिलाई स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान एमआईजी 19 वैशाली नगर में 23 जून को रखा गया है। विद्यारत्न भसीन ने भिलाई नगर वासियों को अनेक सौगात दी थी। जैसे शिवनाथ नदी से पाइपलाइन डालकर 66 एमएलडी की स्थापना एवं हर घर नल से जल की व्यवस्था। मुक्तिधाम में ₹101 में दाह संस्कार की व्यवस्था l वैशाली नगर कॉलेज के सामने गौरव पथ का निर्माण l बोगदा पुलिया से दुर्ग अंडरब्रिज तक mr9 रोड का निर्माण । नेहरू नगर भेलवा तालाब एवं रूआबांधा तालाब का निर्माण लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का उन्नयन करवाना। उनकी याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, दुर्गा स्कूल मिलन चौक कैंप 2 में सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। जहां शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक को द्वारा मेडिसिन विभाग आंख का इलाज स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक एवं गले का इलाज एवं मित्तल भिलाई हॉस्पिटल के द्वारा कैंसर रोग किडनी रोग एवं गैस्ट्रो रोग का इलाज इंडियन डेंटल एसोसिएशन ग्रुप भिलाई एवं रुंगटा डेंटल कॉलेज के सहयोग से दातों से संबंधित संपूर्ण बीमारी का इलाज किया जाएगा। शिविर में दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।
पूर्व विधायक स्वर्गी विद्यारत्न भसीन के याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,,,, निशुल्क दवाई का भी होगा वितरण
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment