दुर्ग। 01 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष एवं नेत्र सहायक अधिकारी पंकज पांडे, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी व्ही एस राव एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी एवं नेत्र सहायक अधिकारी प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक अशोक श्रीवास ने आज संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सुभाष मिश्रा राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन को राज्य में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारीयों की पदोन्नति के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए नेत्र सहायक अधिकारीयों हेतु पदोन्नति के पद सृजित किये जाने एवं अन्य राज्यों के कम्प्रेटिव छत्तीसगढ़ में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारीयों के एकांगी पद होने एवं जिसके कारण भर्ती पद पर ही सेवा निवृत्त हो रहे साथियों की पीड़ा से अवगत कराते हुए भारत के विभिन्न राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ के नेत्र सहायक अधिकारीयों को भी न्यायोचित तरीके से उनका हक प्रदान करने की मांग रखी। संगठन ने इस हेतु विभिन्न राज्यों में नेत्र सहायक अधिकारीयों के पदोन्नत पद एवं स्टेटस संबंधित दस्तावेज भी अधिकारी को उपलब्ध कराया है। ज्ञात हो कि संघ पूर्व से ही नेत्र सहायक अधिकारीयों की पदोन्नति हेतु शासन प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से मांग रखता आया है। इस गंभीर विषय पर पृथक से प्रयास करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी विभिन्न मांगों के साथ नेत्र सहायक अधिकारीयों की पदोन्नति की मांग को वो महत्व नहीं दिया गया जितना इसे मिलना चाहिए था. इस कारण आज तक इस विषय पर कोई सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं हो सका है। राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने इस बहुप्रतीक्षित विषय पर अपनी ओर से पूर्ण सहयोग एवं समर्थन के साथ शीघ्र ही इस विषय के निराकरण का आश्वासन कर्मचारी नेतागण को दिया।