भिलाई। 01 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : चरोदा के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में महाष्टमी पर हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहां पर हर नवरात्रि की तरह इस बार भी दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल ने भी पूजा अर्चना और हवन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस मंदिर में दोनों ही नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर सुबह सुबह हवन करने की परम्परा रही है।
सुबह मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया और फिर आरती हुई। भिलाई-3, चरोदा सहित आसपास के देवी भक्तों ने भी हवन कुंड में समिधा की आहुतियां दी। सांसद बघेल ने सपत्नीक मंदिर परिसर में विराजित मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। उन्होंने दक्षिणमुखी हनुमान से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि चरोदा हनुमान मंदिर में चैत्र और आश्विन माह की नवरात्रि पर आयोजित होने वाले महाष्टमी के हवन में वे काफी लंबे समय से शामिल होते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज मां दुर्गा और हनुमान महाराज से दुर्ग लोकसभा सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ और भारतवर्ष के लोगों के सुखमय, शांतिमय और समृद्धि पूर्ण जीवन की कामना करते हुए पूजा अर्चना व हवन किया है।