भिलाई। 14 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : प्रदेश कुणबी समाज महासंगठन शाखा दुर्ग छतीसगढ़ द्वारा गुरु पुर्णिमा के अवसर पर बच्चों द्वारा अपने माता पिता को प्रथम गुरु मानकर गुरु पुर्णीमा का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर के मुख्य अतिथि माननीय डां. सुधीर टिचकुले एवं श्रीमती हर्षदा टिचकुले, रायपुर से और साथ ही भिलाई के स्वंय सेवक संघ के जिला प्रमुख राजेश वैध एवं भिलाई की पहली महिला नोटरी, अधिवक्ता श्रीमती स्नेहा राजेश वैध इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने अपने माता पिता को प्रथम गुरु मानकर उनकी पूजा की, इस अवसर पर प्रदेश कुणबी समाज द्वारा सभी बच्चो को शिवाजी महाराज की फ़ोटो और उनकी प्रेरित जीवनी नोटबुक भेट की गई। मुख्य अतिथि ने बच्चों को कैसे परवरिश करे बच्चों के प्रथम गुरु मां होती हैं। मां का क्या कर्तब्य होना चाहिए बताया गया। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की भी घोषणा कि गई, जिसमे सुधाकर वनवे को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, और उन्होंने मंच में शपथ ली, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोपाल राव कुथे संगठन प्रमुख, मधुकर पुडके, गणेश मने, अनिल पाथोडे, धर्मेन्द्र फुंडे, सुधाकर पुडके, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरिता तरोने, भारती दोनोडे, वैशाली डोये,बीसंगीता पाथोडे, छाया पाथोडे, किरण दोनोडे, सिंधु ताई, अनिता ताई, वनिता कुथे, और बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।
छतीसगढ़ प्रदेश कुणबी समाज महासंगठन जिला शाखा दुर्ग द्वारा गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया गया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment