भिलाई। 24 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : गुरु घासीदास सेवा समिति महिला मंडल कोसानगर द्वारा सतनाम भवन कोसानगर भिलाई मे गुरु घासीदास जयंती समारोह सतनाम भवन परिसर मे मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा जैतखांभ पर श्वेत ध्वजारोहण कर गुरु घासीदास के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये गये। जयंती समारोह मे उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय एससी एसटी ओबीसी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अनिल मेश्राम ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज के लोग नशा पाखंड और अंधविश्वास से दूर रहकर संत गुरु घासीदास के मार्ग का अनुसरण करे तभी समाज का विकास संभव होगा उन्होने कहा कि गुरु घासीदास ने सत्य शांति अहिंसा मैत्री प्रेम करुणा का संदेश दिया और डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर ने इन्ही बातो का समावेश भारतीय संविधान मे कर वंचित वर्गो का सर्वांगीण विकास किया इसलिए अन्य बाबाओ की अपेक्षा यह दो बाबा हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। विशेष अतिथि शौकत अली ने कहा कि घासीदास जी के सिद्धांत संपूर्ण मानव जगत के लिए अनुकरणीय व कल्याणकारी है। मुख्य अतिथि शिशुपाल डहरिया ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम बौद्ध जैन सिक्ख और इसाई सभी आपस मे भाई भाई है लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोग आपसी कटुता पैदा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने मे लगे हुए है ऐसे समय मे गुरू घासीदास का प्रचलित संदेश मनखे मनखे एक समान को हमे चारो तरफ प्रचारित-प्रसारित करना चाहिए। समिति की अध्यक्ष मीना मांडले ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर ने हम महिलाओ को संवैधानिक अधिकार दिये जिसके कारण हम महिलाए पार्षद से लेकर राष्ट्रपति पद तक हासिल कर पाई है इसलिए हम महिलाओ को संविधान की महत्ता को समझना होगा। कार्यक्रम मे रोहित बंजारे, नरेन्द्र कुर्रे, सुखदेव डहरिया, नीतिश कश्यप, रमेश खुटेल, मीना मांडले, पूनम भारती, महेश्वरी सोनवानी, सुनीता, रुक्मणी मांडले, प्रमिला बंजारे, कविता टंडन, गायत्री बंजारे, कुमारी टोनडरे, बेदम कुर्रे, फुलेशवरी, पुनौतिन, गीता कुर्रे, अनु गायकवाड, मीना बंजारे, तीजन, लक्ष्मी, अनिता, सरिता, शारदा महिलांगे, शीला जोशी, कांति बघेल, चंद्रिका जोशी, दिव्या कुर्रे, तुलसी, प्रतिमा, माही, शशि, ट्विंकल चेलक सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम मे ग्राम धमना का पंथी नृत्य हुआ जिसे सबने सराहा। कार्यक्रम का संचालन दीपक बंजारे ने तथा आभार प्रदर्शन गायत्री बंजारे ने किया।



