भिलाई। 16 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : सतनामी महिला जागृति समिति भिलाई नगर द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के प्रथम पुत्र ब्रह्मचारी सतधारी पूज्य गुरु अमर दास की जयंती सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई में 10 जुलाई को सदस्यों के उपस्थित में मनाई गई। इस अवसर पर समिति की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम बाबा जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की गई एवं उनके अमरवाणियों एवं उद्देश्यों को समिति के सदस्य द्वारा अभिव्यक्ति प्रदान की गई। जिससे समस्त उपस्थित जन बाबा के उपदेशों से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती विमला जनार्दन के नेतृत्व में सभी सदस्यों द्वारा सतनाम भवन प्रांगण पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता होरीलाल चतुर्वेदी, टी. डी .रात्रे, डॉ के .डी .देशलहरा भी उपस्थिति थे । वृक्षारोपण जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी अनुपयोगी है। इसी जन भावनाओं के अनुरूप प्रांगण पर नीम, जामुन ,शीशम , जाम, आम ,पीपल, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया एवं सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया। पौधों के सुरक्षा के लिए सभी उपस्थित महिलाओं ने अपना संकल्प भी लिया ।
सतनामी महिला जागृति समिति अपने स्थापना वर्ष के बाद से ही समाज सेवा में अग्रणी है तथा समाज के जरूरतमंद लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान करती रही है। इसी तारतम्य में देवेंद्र बंजारे को नीट की कोचिंग हेतु रुपए ग्यारह हजार की नकद सहायता राशि प्रदान की गई तथा आगामी अध्ययन हेतु उनके सहयोग की भावना भी प्रकट की गई। गुरु बाबा अमर दास की जयंती के इस शुभ अवसर पर सतनाम भवन प्रांगण में उपस्थित एवं राहगीरों के लिए खीर तथा मालपुआ का प्रसादी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे एवं सहयोग प्राप्त हुआ।