भिलाई। 04 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : सिंदूर कप रात्रि कालीन मोहल्ला फुटबॉल प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच खुर्सीपर जोन एवं रिसाली जोन के मध्य खेला गया संघर्षपूर्ण मुकाबले में लिंगराजू ने 28 मिनट में शानदार मुव बनाकर गोल किया जो मैच का निर्णायक गोल रहा मैच के रेफरी सनी एंड्रयू एवं अनिरुद्ध थे दूसरा मैच मरोदा एवं वैशाली नगर जोन के मध्य खेला गया संघर्षपूर्ण मुकाबले में वैशाली नगर के बंटी ने मैदानी गोल कर, वैशाली नगर को विजय दिलाई। इस मैच के रेफरी भावेश एवं शिव पंडित थे। आज के मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी हरीश कालरा एवं अध्यक्षता गोपी अरोड़ा एवं राजपाल अरोड़ा ने की,आयोजन समिति के ललित मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि कल से लीग मैच खेले जाएंगे पहला मैच खुर्सीपर एवं वैशाली नगर के मध्य खेला जाएगा।



