भिलाई। 16 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज संपूर्ण दुर्ग जिला जनजातीय गौरव के उत्साह और उल्लास में डूबा दिखाई दिया। जिलेभर में जनजातीय कला, साहित्य और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य जिला स्तरीय समारोह भिलाई के कला मंदिर में संपन्न हुआ, जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सांसद बघेल ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि आजादी के बाद जनजातीय वर्ग को लंबे समय तक केवल उपेक्षा और शोषण झेलना पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय कल्याण के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं, जिनसे जनजातीय समाज के जीवन में “नया उजियारा” आया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन धरती है, जहाँ शहीद वीर नारायण सिंह जैसे वीरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना से किया गया। मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में—विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष (दुर्ग) सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा अध्यक्ष (भिलाई) पुरुषोत्तम देवांगन, कंदरा समाज प्रमुख सुरेंद्र मरकाम, कंवर समाज अध्यक्ष एवं एसडीएम हरबंस सिंह मिरी, महापौर, नगर निगम रिसाली शशि सिन्हा, सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण अविनाश श्रीवास, डीएफओ दीपेश कपिल
आदि शामिल थे। कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहा।
प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के नर्मदा जिले से प्रसारित जनजातीय गौरव दिवस समारोह के लाइव भाषण को भी सभी अतिथियों ने देखा-सुना। प्रधानमंत्री द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की वीरता तथा नया रायपुर में स्थापित जनजातीय म्यूजियम का उल्लेख किए जाने पर उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाईं।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण अध्याय है। इसका उद्देश्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, बलिदान और संघर्षों से भावी पीढ़ी को अवगत कराना है। मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि जनजातीय वीरों की गाथाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के लिए जागरूकता फैलाएँ। हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, महिला एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित भी किया गया।



