आपने देखा होगा कि हाल ही में व्हाट्सएप पर एक नया नीला रिंग दिखने लगा है. यह कोई नया गेम नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप का एक नया AI फीचर है. इस फीचर की मदद से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और व्हाट्सएप आपको कुछ ही सेकंड में उसका जवाब दे देगा. इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है और इसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है।
पिछले कुछ दिनों से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू सर्किल दिखाई दे रहा है. इसके चलते काफी लोग चिंतित हैं. वह नहीं समझ पा रहे आखिर इन प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले इस नीले घेरे का क्या काम. बता दें कि यह नीला घेरा मेटा के स्मार्ट असिस्टेंट मेटा एआई को दर्शाता है. इस एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं और यह इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. मेटा एआई को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन यह कुछ ही देशों में उपलब्ध था. अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. व्हाट्सएप का यह रिंग फीचर बहुत ही उपयोगी है. यह आपके दैनिक जीवन में बहुत काम आ सकता है. अगर आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं. इस फीचर का यूज करके आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सएप का यह मेटा एआई फीचर सिर्फ व्हाट्सएप पर ही नहीं है, बल्कि इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी रोल आउट किया गया है. यह एक चैटबॉट फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से काम करता है. आप इससे इमेज भी बनवा सकते हैं।
क्या कर सकता है AI मॉडल?
मेटा एआई एक बहुत ही एडवांस एआई मॉडल है. यह आपको सवालों के जवाब दे सकता है. आपके लिए कंटेंट तैयार कर सकता है, AI फोटो जनरेट कर सकता है, पैरेग्राफ की समरी बना सकता है और भाषाओं का ट्रांसलेशन भी कर सकता है. यह ईमेल लिखने और कंटेंट बनाने जैसे कामों में भी काम आ सकता है. यह एआई मॉडल LLaMA 3 मॉडल पर बेस्ड है, जो दुनिया के सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल में से एक है।
कहां मिलता है यह रिंग फीचर
इस फीचर को मेटा एआई के नाम से जाना जाता है. यह रिंग फीचर व्हाट्सएप की होम स्क्रीन पर ही मिलता है. यह फीचर होम स्क्रीन पर चैट आइकन के ऊपर ही होता है. दिखने में यह नीले गोले जैसा होता है. इस पर क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आप मेटा एआई से बात कर सकते हैं।
यह फीचर कैसे काम करता है?
आप किसी भी चैट में इस नीले रिंग को टैग करके Meta AI से बात कर सकते हैं. आपको बस अपनी बात टाइप करनी है या माइक पर क्लिक करके बोलना है. जैसे ही आप अपना सवाल पूछेंगे, व्हाट्सऐप आपको कुछ ही सेकंड में उसका जवाब दे देगा. यह बहुत आसान और मजेदार है।
कैसे करें इस्तेमाल?
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने किसी भी डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद चैट सेक्शन में जाएं जहां आपको दाएं तरफ नीले रंग का छोटा सा सर्कल दिखाए देगा. इस पर क्लिक करें. आइकन पर क्लिक करते ही आप मेटा AI के Llama-3 पर पहुंचेंगे. यहां टर्म ऑफ यूज पढ़ें और इसे एक्सेप्ट कर लें. इसके बाद अब टाइपिंग बॉक्स पर अपना सवाल टाइप करें और सेंड बटन दबाएं. इसके के बाद मेटा AI के जवाब का इंतजार करें. कुछ ही सेकेंड में यह आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
नीला रिंग फीचर का महत्व
व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को जल्दी और सटीक जानकारी देने के लिए बनाया गया है. यह उन्हें किसी भी टॉपिक पर जानकारी हासिल करने में मदद करता है, चाहे वह विज्ञान हो तकनीकी हो या कोई सामाजिक विषय. इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स कुछ ही समय में अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं।
इस फीचर के क्या फायदे हैं?
आपको किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर बहुत ही आसान है, बस आपको अपना सवाल पूछना है. यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है. आप इससे अपने घर के आसापास अच्छा रेक्टोरेंट और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों के नाम भी पूछ सकते हैं।
फेसबुक मैसेंजर पर कैसे यूज करें मेटा AI
अगर आप फेसबुक मैसेंजर यूज करते हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल यहां भी कर सकते हैं. फेसबुक मैसेंजर पर मेटा AI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर ओपन करें. यहां नीचे की ओर आपको ब्लू सर्कल नजर आएगा. इस पर क्लिक करें और मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप करें. इसके बाद आपको जवाब मिल जाएगा।
(डिस्क्लेमर- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है. ऐसी किसी भी फीचर पर विजिट करने से पहले आप रिसर्च खुद करें. हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं.)