आज के दिन देशभर में खुशियों का माहौल है। क्योंकि आज कई त्यौहार एक साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। जहां एक तरफ आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है तो वहीं दूसरी एक माह तक अल्लाह की इबादत के बाद आज देशभर में ईद मनाई जा रही है। इसके साथ ही आज परशुराम जयंती और वर्ल्ड अर्थ डे भी है। आज इन सभी खास त्योहारों को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके सभी देशवाशियों को बधाई।
देश भर में आज ईद और अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग मस्जिदों और मंदिरों में पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया की बधाई दी है. ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. वहीं, तमाम और नेताओं ने भी ईद और अक्षय तृतीया पर जनता को शुभकामनाएं दी हैं।
इस्लामिक मान्यताओं अनुसार रमजान के महीने में पवित्र किताब कुरान आई थी। माना जाता है कि पैगम्बर मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी जिसकी खुशी में सभी लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मनाई थी।
भिलाई सेक्टर 6 स्थित जामा मस्जिद को इस तरह सजाया गया
पूरी दुनिया में ईद के त्योहार की धूम है. भारत में ईद का त्योहार आज मनाया जा रहा है. महीने भर के रोजे का अंत ईद का त्योहार के साथ ही होता है. ईद का त्योहार आखिरी रोजे के बाद मनाजा जाता है। खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर चांद दिखाई देने के अगले दिन मनाया जाता है। इस त्योहार को मुस्लिम समुदाय बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं। ये पर्व रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है। सुबह की नमाज से इसकी शुरुआत हो जाती है। भारत में ईद 14 मई को मनाए जाएगा।
ईद का महत्व
इस्लामिक मान्यताओं अनुसार रमजान के महीने में पवित्र किताब कुरान आई थी। माना जाता है कि पैगम्बर मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी जिसकी खुशी में सभी लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मनाई थी। कहा जाता है कि तभी से इस दिन मीठी ईदी या ईद-उल-फितर मनाए जाने की परंपरा शुरू हो गई है। ये दिन पुराने गिले शिकवे भुलाने का दिन है। इस दिन लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं।
चांद का दिखना होता है जरूरी
ईद का त्योहार हमेशा से ही चांद पर निर्भर करता है। ऐसे में चांद का दिखना जरूरी होता है। चांद देखने के साथ ही यह त्योहार मनाया जाता है।
कैसे मनाई जाती है ईद
इस दिन सुबह उठकर सबसे पहले एक खास नमाज अदा की जाती है और फिर दोस्तों, रिश्तेदारों को ईद की बधाई देते हैं। ईद वाले दिन सुबह सुबह नहा-धोकर नए कपड़े पहन कर मस्जिदों में लोग नमाज के लिए जाते हैं, जहां अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है और मुस्लिम लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने रोजे रखने का अवसर और शक्ति प्रदान की। इस मौके पर अमन-चैन की दुआ भी की जाती है। इसके अलावा ईद के दिन गरीबों, बेसहारा लोगों को जकात दी जाती है।
ईद पर जकात है जरूरी
दान-दक्षिणा को जकात कहा जाता है। रमजान में रोज़े रखने के दौरान भी जकात दी जाती है लेकिन ईद के दिन नमाज से पहले गरीबों में जकात या फितरा देना जरूरी माना गया है। अल्लाह के रसूल का फरमान है कि ईद की नमाज से पूर्व सदका-ए-फितर अदा करना चाहिए। जिस व्यक्ति के पास साढ़े सात तोला सोना या 52 तोले से अधिक चांदी या इनके बराबर जरूरत से ज्यादा धन हो उनके लिए जकात फर्ज है। अगर परिवार में पांच सदस्य हैं और सभी नौकरी या बिजनेस के जरिए पैसा कमा रहे हैं तो परिवार के सभी सदस्यों पर जकात देना फर्ज माना जाता है। फितरा जकात से अलग होता है। ये वो रकम होती है जो संपन्न घरानों के लोग आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को देते हैं। जकात और फितरे में फर्क ये है कि जकात देना सभी के लिए जरूरी होता है, वहीं फितरा देना जरूरी नहीं है। जकात में 2.5 फीसदी देना तय होता है जबकि फितरे की कोई सीमा नहीं। इंसान अपनी हैसियत के हिसाब से कितना भी फितरा दे सकता है।
सेंवई इस दिन का मुख्य पकवान
इस दिन मुस्लिम परिवारों में मीठे पकवान बनाए जाते हैं। जिसमें सेंवई प्रमुख है। मीठी सेंवई घर आए मेहमानों को खिलाई जाती है। साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों को भी ईदी बांटी जाती है।
जानिए ईद त्योहार से जुड़ीं खास बातें
ईद उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं. आइए जानते हैं ईद से जुड़ी कुछ ऐसी ही और दिलचस्प बातें।
* सन् 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद पैगम्बर मुहम्मद ने पहली बार ईद-उल-फितर मनाई थी।
* पवित्र रमजान माह के प्रारंभ के साथ रोजा रखा जाता है. हर दिन अल्लाह की इबादत की जाती है. रमजान के 29वें या 30वें दिन ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं. ईद-उल-फितर रमजान के खत्म होने का संदेश है.
* इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. रमजान महीने के दौरान मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए रोजा रखते हैं. रमजान में दान देने का भी खास महत्व है।
* ईद उल-फितर की नमाज को सलत अल-ईद भी कहा जाता है. ये नमाज ईद के मौके पर की जाती है. शिया और सुन्नी मुसलमान ये नमाज अपने-अपने तरीके से अदा करते हैं।
* अरबी में ईद उल-फितर का अर्थ है ‘रोजा तोड़ने का त्योहार.’ होता है।
* ईद तब तक शुरू नहीं होती है जब तक कि आसमान में चांद दिखाई नहीं दे जाता. आज भी कई मुस्लिम परंपरागत रूप से तब तक ईद की शुरुआत नहीं मानते हैं जब तक चांद नजर ना जाए।
* पूरी दुनिया में ईद उल-फित्र का त्योहार अलग-अलग दिन और समय पर मनाया जाता है. ये उस देश में चांद दिखने के समय पर निर्भर करता है. कई देशों के मुसलमान अपने स्थानीय समय की बजाय मक्का में चांद दिखने के हिसाब से ही ईद का त्योहार मनाते हैं।
* रमजान और ईद उल-फितर हर जगह ग्रेगोरियन तारीख के हिसाब से अलग-अलग मनाए जाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर चंद्र चक्र पर आधारित है जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर सौर चक्र पर आधारित है।
* इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, चांद दिखने के साथ ही नए महीने की शुरूआत होती है. आमतौर पर नया चांद हर 29 दिनों में दिखाई देता है. इसलिए चंद्र महीने ग्रेगोरियन महीनों की तुलना में कुछ कम होते हैं. यही वजह है कि पिछले साल की तुलना में हर साल रमजान 10 दिन पहले पड़ जाता है।
* ईद का त्योहार आमतौर पर तीन दिनों तक रहता है लेकिन यह कैलेंडर पर निर्भर करता है कि ये तीन दिन किस हिसाब से पड़ रहे हैं. अगर ये दिन हफ्ते के बीच में पड़ रहे हैं तो मुसलमान ईद का त्योहार सप्ताहांत तक मनाते हैं।
* ईद की सुबह, मुसलमान ग़ुस्ल करने के बाद नए कपड़े पहनते हैं. ग़ुस्ल एक रस्म होती है जिसमें शरीर की कुछ खास तरीकों से सफाई की जाती है. ग़ुस्ल के बाद ईद की सुबह की नमाज अदा की जाती है. कुछ मुसलमान इस दिन पारंपरिक पोशाक पहनते हैं।
* ईद के दिन मुसलमानों न केवल स्वादिष्ट भोजन की दावत देते हैं, बल्कि इस दिन एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं. इनमें पैसे, सामान, घर की चीजें से लेकर फूल तक होते हैं जिन्हें ‘ईदी’ कहा जाता है. खासतौर से बच्चों में इस दिन का खास उत्साह रहता है।
* धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूरे एक माह तक रोजा रखने और खुदा की इबादत करने पर अल्लाह ईद-उल-फितर को खुशी के तौर पर देता है।
ईद में रखें इन बातों का ध्यान
हर साल ईद का त्योहार काफी धूमधाम से मनता है, हालांकि, कोरोना महामारी ने फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है, इस लिए सावधान रहें और सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें।
ईद खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है. हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के आभारी होने का दिन है. खुदा करे ये ईद आपके लिए खास हो और बहुत सारे खुशी के पल हमेशा के लिए लाए!
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
आज है अक्षय तृतीया, जानिये पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त समेत सभी जरूरी बातें
अक्षय तृतीया, ये एक ऐसी तिथि है जिसमें कोई भी शुभ कार्य करने के लिए या कोई नयी वस्तु की खरीदारी के लिए पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है। जिसे अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती। विवाह के लिए भी ये दिन शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन किये गये कार्य सफल होते हैं और उनमें किसी भी तरह की बाधाएं नहीं आती। जानिए अक्षय तृतीया का महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त…
अक्षय तृतीया महत्त्व
* मान्यता है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम का जन्म भी अक्षय तृतीया को ही हुआ था।
* सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी इसी दिन हुआ था।
* भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण और हयग्रीव का अवतरण भी इसी तिथि में हुआ माना जाता है।
* मान्यता है कि वेद व्यास एवं श्रीगणेश द्वारा महाभारत ग्रन्थ के लेखन का प्रारंभ भी इसी तिथि से हुआ था।
* ये महाभारत के युद्ध का समापन दिन भी माना जाता है।
* द्वापर युग का समापन भी अक्षय तृतीया पर हुआ माना गया है।
* मान्यताओं अनुसार माँ गंगा का धरती पर आगमन इस शुभ तिथि पर ही हुआ था।
* भक्तों के लिए तीर्थस्थल बद्रीनाथ के कपाट भी इसी तिथि को खोले जाते हैं।
* साल में केवल एक बार वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में श्री विग्रह के चरणों के दर्शन होते हैं।
बेहद ही शुभ है अक्षय तृतीया की तिथि
ये एक ऐसी तिथि है जिसमें कोई भी शुभ कार्य करने के लिए या कोई नयी वस्तु की खरीदारी के लिए पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। मान्यता है कि इस दिन पितृ पक्ष में किये गए पिंडदान का अक्षय परिणाम मिलता है। इस तिथि पर उपवास रखने, स्नान दान करने से भी अनंत फल की प्राप्ति होने की मान्यता है। इस व्रत से मिलने वाला फल कभी कम न होने वाला, न घटने वाला और कभी नष्ट न होने वाला होता है।
अक्षय तृतीया की पूजा विधि
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है। कई स्त्रियाँ अपने परिवार की समृद्धि के लिए इस दिन व्रत भी रखती हैं। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करना चाहिए। इसके बाद श्रीविष्णु और माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर अक्षत चढ़ाना चाहिए। फूल या श्वेत गुलाब, धुप-अगरबत्ती इत्यादि से इनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए। नैवेद्य स्वरूप जौ, गेंहू या फिर सत्तू, ककड़ी, चने की दाल आदि का चढ़ावा चढ़ाना चाहिए। हो सके तो इस दिन ब्राह्मणों को भोजन जरूर कराएं। इस खास दिन पर इन चीजों का दान करना बेहद ही फलदायी माना गया है- फल-फूल, भूमि, जल से भरे घड़े, बर्तन, वस्त्र, गौ, कुल्हड़, पंखे, खड़ाऊं, खरबूजा, चीनी, साग, चावल, नमक, घी आदि।
शुभ संयोग
आयुष्मान योग – 21 अप्रैल 2023, सुबह 11:00 बजे से लेकर 22 अप्रैल के सुबह 09:26 बजे तक
सौभाग्य योग – 22 अप्रैल सुबह 09:26 से 23 अप्रैल सुबह 08:22 तक
त्रिपुष्कर योग – 22 अप्रैल सुबह 05:49 से लेकर सुबह 07:49
सर्वार्थ सिद्धि योग – 22 अप्रैल से सुबह 11.24 से लेकर 23 अप्रैल सुबह 05.48 तक
रवि योग – 22 अप्रैल से सुबह 11.24 से लेकर 23 अप्रैल सुबह 05.48 तक
अमृत सिद्धि योग- 22 अप्रैल से सुबह 11.24 से लेकर 23 अप्रैल सुबह 05.48 तक
अक्षय तृतीया 2023 तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त
इस साल अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं शनिवार, 22 अप्रैल 2023 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 09 मिनट से शुरू हो रही है और 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। वहीं अगर अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया 2023 मुहूर्त शहर अनुसार
शहर अक्षय तृतीया मुहूर्त 2023
नई दिल्ली 07:49 एएम से 12:20 पीएम
नोएडा 07:49 एएम से 12:19 पीएम
पुणे 07:49 एएम से 12:33 पीएम
चेन्नई 07:49 एएम से 12:08 पीएम
जयपुर 07:49 एएम से 12:26 पीएम
हैदराबाद 07:49 एएम से 12:15 पीएम
गुरुग्राम 07:49 एएम से 12:21 पीएम
चण्डीगढ़ 07:49 एएम से 12:22 पीएम
कोलकाता 05:10 एएम से 07:47 एएम,
मुम्बई 07:49 एएम से 12:37 पीएम
बेंगलूरु 07:49 एएम से 12:18 पीएम
अहमदाबाद 07:49 एएम से 12:38 पीएम
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी की खरीदारी करने से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आज अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त। 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक
सुबह का मुहूर्त (शुभ) – सुबह 07 बजकर 49 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक
शाम का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शाम 05 बजकर 13 मिनट तक
रात्रि का मुहूर्त (लाभ) – शाम 06 बजकर 51 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
रात्रि का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 09 बजकर 35 मिनट से अगले दिन सुबह 01 बजकर 42 मिनट तक
अक्षय तृतीया 2023 शुभ चौघड़िया मुहूर्त)
प्रातः मुहूर्त (शुभ) – 07:49 ए एम से 09:04 ए एम
अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:20 पी एम से 05:13 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 06:51 पी एम से 08:13 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 09:35 पी एम से 01:42 ए एम, अप्रैल 23 तक
उषाकाल मुहूर्त (लाभ) – 04:26 ए एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 23 तक
अक्षय तृतीया पर करें ये काम
* इस दिन के साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
* बाजार से 11 कौड़ियां लाकर इनका पूजन कर धन के स्थान में रख दें।
* इस दिन सात्विक भोजन करें और कलह-कलेश से बचें।
* इस दिन जरूरतमंद की मदद जरूर करें। इस दिन किये गये पुण्य कामों का फल कई गुना मिलता है।
* इस दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।
* इस दिन आर्थिक तरक्की के लिए सोने या चांदी से बनी लक्ष्मी की चरण पादुका खरीदकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें।
लक्ष्मी मंत्र
– ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:
– ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम:
– ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
– ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
– लक्ष्मी नारायण नम:
– पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
– ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
– ॐ धनाय नम:
लक्ष्मी जी की आरती
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जगमाता।
सूर्य, चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख संपत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
तुम पाताल निवासनी, तुम ही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशनी, भवनिधि की त्राता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्तु न कोई पाता।
खान पान का वैभव सब तुमसे आता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
शुभ्र गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
महालक्ष्मी जी की आरती जो कोई नर गाता।
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता।।
ओम जय लक्ष्मी माता।
लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।
भगवान विष्णु की आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥
कोई सपना न अधूरा हो, धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन शुभ, कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आस-पास घूमती रहें, धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार, ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार
”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।”