मच्छरों के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मिलते हैं लेकिन समस्या यह है कि उनमें कई तरह केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। हालांकि आपके आसपास कुछ ऐसे भी पौधे मौजूद हैं, जो मच्छरों का सफाया करने की क्षमता रखते हैं।
गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. आमतौर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं. इन प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसकी बजाय आप मच्छरों से निजात पाने के लिए नेचर का सहारा ले सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खूबसूरत पौधों के बारे में जो ना सिर्फ घर में मच्छरों को आने से रोकेंगे बल्कि ये आपके घर की रौनक भी बढ़ाएंगे।
कई बीमारियों का कारण है मच्छर
मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियां हो सकती है. इनसे बचाव के लिए आज आपको कुछ खास जानकारियां देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आप अपने घर या बालकनी में हमारे द्वारा बताये जाने वाले पौधों को लगाकर मच्छरों की एंट्री में ब्रेक लगा सकते हैं. ये पौधे आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको मच्छरों से भी बचायेंगे।
मच्छरों को रोकने वाले पौधे
लेमन ग्रास – घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसकी मनमोहक और ताजगी भरी खुशबू एक तरफ जहां मूड फ्रेश करने का काम करती है वहीं इसकी खुशबू से मच्छर भी दूर भागते हैं।
पुदीने का पौधा – ताजी सांस देने और भोजन में एक अनोखा स्वाद जोड़ने का काम करता है। पुदीने की खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है। इतना ही पत्तियों से तेज तीखी गंध दूसरी तरह के कीड़ों को भी दूर भगाती है। पुदीने को को गमलों में उगाया जा सकता है, और इसके लिए नम मिट्टी और अच्छी जल निकासी की आवश्यकता होती है। जबकि कुछ किस्में छाया में उग सकती हैं, हरे रंग के पौधों को कठोर, सीधी धूप से बचाने की जरूरत होती है।
गेंदा- गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है।
लैवेंडर- मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में लैवेंडर का पौधा लगाएं।
लहसुन का पौधा- कहा जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें.
तुलसी- तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल आप चाय और काढ़ा बनाने के लिए कर सकते हैं।
नीम का पौधा- मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में बगीचा है तो वहां नीम का पेड़ जरूर लगाएं. इससे घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे।
रोजमेरी- रोजमेरी के पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इन पौधों की खासियत है कि ये गर्मी के मौसम में अच्छी तरह पनपते हैं. इस पौधे को गमले में लगाकर ठंडे और सूखी जगह पर रखें।
सिट्रोनेला ग्रास- सिट्रोनेला ग्रास को भी मच्छर भगाने में बहुत कारगर माना जाता है. ये पौधा 2 मीटर तक बढ़ता है. इस ग्रास से निकलने वाले ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्तियों, परफ्यूम्स और कई हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. सिट्रोनेला ग्रास में एंटी फंगल गुण भी होते हैं।
कैटनिप- कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि में भी किया जाता है. मच्छर भगाने में ये बहुत असरदार है. यह पौधा हर मौसम में बढ़ जाता है. इसके फूल सफेद और लैवेंडर की तरह होते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के खुली जगह लगाएं।
हॉर्समिंट- हॉर्समिंट के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है. इसकी खुशबू सिट्रोनेला जैसी ही होती है. ये पौधे गर्म मौसम में उगते हैं. इनका इस्तेमाल भी कई तरह दवाओं में किया जाता है. घर में इसे लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं।
गार्डन में मच्छर पैदा ना हों उसके लिए क्या करें?
गार्डन में मच्छरों के पैदा होने का मुख्य स्थान होता है इकट्ठा हुआ पानी और सबसे पहले आप उसे निकालें। अगर आपने गार्डन में झरने या फव्वारे जैसा कुछ बना रखा है तो उसके पानी में आप फिटकरी या फिर मच्छर मारने की दवा छिड़क सकते हैं।
* अगर आप गार्डन में जानवरों के पानी पीने के लिए पानी रखते हैं तो उसे रोजाना बदलते रहें वर्ना उसमें मच्छर जल्दी पनपेंगे।
* गार्डन में मच्छर होने से रोकने के लिए आप पौधों में भी कीड़े की दवा छिड़कते रहें। ये ना सिर्फ कीड़ों को मारती है बल्कि मच्छरों को भी पौधों के नीचे बैठने से रोकती है।
* मच्छरों को गार्डन से दूर रखने के लिए आप महीने में एक बार मच्छर मारने की दवा भी छिड़क सकते हैं।
* लॉन की घास की ट्रिमिंग हमेशा करते रहें जिससे उसमें मच्छर पैदा ना हों।
* अगर आपको गार्डन एरिया में मच्छर की पैदावार रोकनी है तो उसके आस-पास कचरा बिल्कुल ना रखें।
अगर मच्छर बहुत ज्यादा हो रहे हैं तो क्या करें?
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
नीम के तेल का इस्तेमाल- आप मच्छरों को भगाने के लिए दो चम्मच नीम का तेल 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और फिर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां मच्छर ज्यादा होते हैं। इसकी महक से ही मच्छर भाग जाएंगे।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल- जिस तरह से नीम के तेल से मच्छरों को भगाया जा सकता है उसी तरह से बेकिंग सोडा की होम रेमेडी भी है। आप 1 लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे कमरे में स्प्रे करें। ये भी मच्छरों को भगाने के लिए अच्छी तरकीब हो सकती है।
कचरा इकट्ठा ना करें- आपको कचरा इकट्ठा नहीं करना है। इससे सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कई सारे कीड़े पैदा होते हैं और ये इसी कारण खराब साबित हो सकता है। आप घर का कचरा बाहर निकालते रहें और सबसे जरूरी बात ये है कि आप गीला कचरा और सूखा कचरा एक साथ कभी ना मिलाएं।
डिस्क्लेमर- ”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।”