दोस्तों बारिश शुरू हो गई है ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाएं। हमने अपने पूर्वजों द्वारा लगाए पौधों का भरपूर इस्तेमाल किया है और अपने जीवन को सुख में बनाया है अब हमारी बारी है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसे वातावरण का निर्माण करें कि उन्हें भी स्वच्छ वातावरण में जीने का और सर मिले। हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। बारिश का मौसम पेड़ पौधे लगाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। क्योंकि बारिश के मौसम में पौधे अत्यधिक टिकाऊ होते हैं और उन की वृद्धि दर भी अन्य मौसम की अपेक्षा ज्यादा होती है आप किस मौसम में जगह के हिसाब से पेड़ पौधे लगा सकते हैं अगर आप अपने घर के गमले में लगा रहे हैं तो आप गेंदा मनी प्लांट गुलाब और कुछ प्रकार की बेले भी लगा सकते हैं यह आपको आसानी से अपने पास की किसी भी नर्सरी से मिल सकते हैं और आप चाहे तो बीज डालकर भी पौधा बना सकते हैं दोस्तों गौर करने की बात यह है कि पेड़-पौधे हमसे कुछ नहीं मांगते शिवाय थोड़ी बहुत देखभाल के यह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके ऑक्सीजन देते हैं यह हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं जब हमें इन की महत्वता के बारे में पता है तो हमें देर नहीं करनी चाहिए जितना हो सके पेड़ पौधे लगाने चाहिए। हां एक बात और ध्यान देने वाली बात है की पेड़ पौधे तो सब लगा देते हैं लेकिन उनका ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है ऐसा ना हो कि साल में आपने एक बार एक पौधा लगा दिया और उसके बाद उसको मुड़कर फिर कभी देखा ही नहीं कि वह जीवित है कि मर गया है तो ऐसे शुभ काम का मतलब ही क्या है कहने का मतलब यह है कि पेड़ पौधे लगाइए लेकिन लगाने के बाद उनका ध्यान जरूर रखें इसी में हमारी भलाई है। सभी पर्यावरण प्रेमियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि अपने कीमती वक्त में से थोड़ा सा वक्त जरूर निकाले और इस पर्यावरण की रक्षा को भी अपना योगदान प्रदान करें।
good morning : बारिश के इस मौसम में एक पौधा जरूर लगाएं….
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment