भिलाई। 15 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी व एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सलाहकार समिति की आयोजित हुई जिसमें आय का स्रोत बढ़ाने के लिए अहम फैसला लिया गया। जिसके तहत सभी जोन क्षेत्रों में विद्युत पोल, उच्चस्तरीय पानी टंकी एवं सुलभ शौचालय में अधिक ऑफर प्राप्त कर फ्लेक्स/विज्ञापन लगाने के कार्य के लिए रुचि अभिव्यक्ति के तहत ऑफर आमंत्रित की जाएगी। अब निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए इस फैसले से निगम को राजस्व की भारी प्राप्ति होगी। इच्छुक संस्था, एनजीओ, एजेंसी जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उनसे रुचि के व्यक्ति अंतर्गत ऑफर आमंत्रित किए जाएंगे। काफी समय से विद्युत पोल में अवैध रूप से विज्ञापन लगाया जा रहा है जिसे निगम के द्वारा हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है इसको देखते हुए विद्युत पोल में अब निगम के द्वारा अधिकृत, एजेंसी, संस्था एनजीओ ही विज्ञापन का प्रदर्शन कर सकेगी और इसके बदले में निगम को आए मिलेगा। इसके साथ ही उच्च स्तरीय जलागार एवं सुलभ शौचालय में भी विज्ञापन, फ्लेक्स निगम की अधिकृत एजेंसी, संस्था और एनजीओ ही करेगी। निगम का यह एक आय का बड़ा साधन होगा क्योंकि 50 से अधिक सार्वजनिक व सामुदायिक एवं सुलभ शौचालय भिलाई निगम क्षेत्र में मौजूद है और 10 से अधिक उच्चस्तरीय जलागार स्थापित है। कई पानी टंकी तो नेशनल हाईवे के किनारे ही लगे हुए हैं। ऐसे में विज्ञापन से निगम को अच्छी कमाई होने का अंदेशा लगाया जा सकता है। सलाहकार समिति की बैठक में प्रमुख रूप से जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद अभय कुमार सोनी, सुरेश कुमार वर्मा, उपायुक्त रमाकांत साहू, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा व राजेंद्र नायक आदि मौजूद रहे।