भिलाई 08 मई 2025। नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के वार्ड उम्दा में सुशासन तिहारा समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया और प्राप्त आवेदन का समाधान भी किया गया । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश सिंह राजपूत , आयुक्त नगर निगम चरोदा डी एस राजपूत व एम आई सी मेंबर उम्दा की पार्षद श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 की टीम ने नवदम्पत्तियों को शासन की योजना नई पहल श्रंगारिका कीट का वितरण किया गया। उम्दा से श्रीमती मनीषा पति मनीष,पायल भारती पति डिकेश भारती अकलोरडीह की सोनिया बघेल पति विपेद्र बघेल को दिया गया है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि वार्ड एक से छ तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजन किया गया जिसमें 18 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप और शुगर की जांच निशुल्क किया गया। दवा निशुल्क वितरण किया गया। समाधान शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम,एल एच व्ही ,श्रीमती आर विश्वास ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती उषा वर्मा, एएनएम श्रीमती हर्षा मानिकपुरी,एम पी डब्लू नारायण साहू ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया है।
सुशासन तिहार समाधान शिविर में नवदंपति को बांटे सिंगार किट और किया स्वास्थ्य परीक्षण

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment