भिलाई 23 मई 2024 । दसवीं कक्षा की छात्रा को एक ट्रक ने कुचला कुचल दिया है जहां छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी की अचानक पंथी चौक के मोड के पास यह घटना घटित हो गई है।

दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।मामला भिलाई नगर थाने क्षेत्र का है। मामले की जानकारी लगते ही भिलाई नगर थाना प्रभारी सहित एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
         
         
         
        