भिलाई 10 नवंबर 2025। गतका एसोसिएशन के महासचिव जसवन्त सिंह खालसा ने बताया कि बैंगलोर के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में 7, 8, 9 नवंबर को नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा गतका फैडरेशन कप और द्वितीय पाइथियन खेल का आयोजन किया गया हैं। जिसमें देश की श्रेष्ठ आठ राज्यों की टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ गतका टीम की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। साथ ही सिंगल सोटी में गुरताज सिंह, गुरप्रीत सिंह, समर्थ सिंह ने कांस्य पदक और महिला गतका टीम में डिम्पल कौर, विधि गुप्ता और निधी गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के लिए कांस्य पदक हासिल किया। ब्वॉयज टीम के कोच राजवीर सिंह और गर्ल्स टीम कोच रोहिणी धीमान थे। अमन सिंह का फैडरेशन कप और पाइथियन खेल के लिए नेशनल रैफरी के लिए चयन किया गया। इस जीत पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, मलकीत सिंह, जसवन्त सिंह खालसा, रंजीत सिंह, कल्पना स्वामी, जसबीर सिंह चहल, पलविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, गुरनाम सिंह और कई खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
गतका के टीम ने बेंगलुरु में फहराया झंडा ,,,,कई पदक जीतकर सम्मानित हुए
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



