भिलाई। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सापेल-1 को शहरी क्षेत्रों में तीनों नगर निगम दुर्ग, भिलाई एवं चरोदा से 140 कुष्ठ के मरीजों को चिन्हाकिंत करके ईलाज प्रारंभ किया जा चुका है। अभियान 11 सितम्बर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चला। जिसकी सफलता को देखते हुये कलेक्टर अंकित आनंद के मार्गदर्शन में और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के निर्देश में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सर्वेक्षण एवं जन जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में 15 नवम्बर से सापेल-2 प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें समस्त एनएमए, सुपरवाईजर, मितानिन एवं जिले के समस्त ग्राम सरपंच का भी सहयोग रहेगा। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि हम उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरी टीम के साथ ताकत झोकते हुये अभियान चलाकर अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे।
कुष्ठ से मिलेगी मुक्ति : डॉ.अनिल…. फिर से शुरू हुआ जन जागरूकता अभियान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment