भिलाई 13 जून 2025। जिला परिवहन कार्यालय दुर्ग द्वारा 14 जून शनिवार के दिन 8.00बजे से लेकर संध्या 5.00बजे के तक अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर में कोतवाली थाना से के पास लर्निंग लाइसेंस शिविर व एचएसआरपी नं प्लेट बदलने का आयोजन किया जा रहा है। आम जनमानस के लिए यह निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। भिलाई वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उम्र प्रमाण पत्र हेतु सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए । जैस की फोटोकाॅपी, आधार कार्ड की काॅपी व पैन कार्ड की काॅपी लेकर व एचएसआरपी हेतु आरसी की व आधार कार्ड की काॅपी लेकर मेल आई डी व मोबाइल नंबर के साथ सारे डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल होना चाहिए।क्लीयर फोटोग्राफ्स फोटोस्टेट काॅपी लेकर दोनों शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है। लाइसेंस व एचएसआरपी का लाभ लेने हेतु समय उपस्थित होना है।समय प्रातःकाल 8.00बजे से संध्या काल 5.00 बजे तक रहेगा। स्थान अग्रसेन भवन, सेक्टर 6, भिलाई नगर, पुलिस क्वार्टर के पास, गुरूद्वारा रोड़, भिलाई नगर।
निशुल्क शिविर का आयोजन : जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट सहित अन्य संबंधित कार्य

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment