भिलाई 27 अप्रैल 2024।लघु उद्योग भारती ,सर्विस इकाई, भिलाई छत्तीसगढ़ प्रांत ,द्वारा संगठन की स्थापना दिवस 25 अप्रैल, 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र MRD केंपस एरिया में सर्विस इकाई भिलाई के इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक एवं प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ बड़ी भारी संख्या में उपस्थित सदस्यों के बीच मनाया गया lइस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित सर्विस इकाई सदस्यों में थंगराजन ,एस पाठक ,राजेश अग्रवाल, शंकर शर्मा ,भानु प्रकाश साहू, विकास साहू शोभाराम साहू, बलवंत सिंह, इसरार अहमद ,खुशबुद्दीन, मीठा सिंह ,सरबजीत सिंह ,बलकार सिंह, मनीराम तथा धीरज शुक्ला एवं अजय कुमार ने स्थापना दिवस मनाया ।स्थापना दिवस के अवसर पर इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक ने लघु उद्योग भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि लघु उद्योग भारती, सूक्ष्म और लघु उद्योगों का एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है, जिसकी स्थापना साल 1994 में हुई थी।इसका मकसद स्वरोज़गार के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देना और देश का सतत विकास करना है. लघु उद्योग भारती का विज़न है एवं उद्योग को एक परिवार के रूप में चलाया जाए, जिसमें मालिक, श्रमिक, ग्राहक, और आपूर्तिकर्ता सभी परिवार के सदस्य हों। राजेश अग्रवाल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी सदस्यों को स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर अपने वक्तव्य में यह बताया कि लघु उद्योग भारती पूरे भारतवर्ष में संगठन तेजी से विकास करता हुआ आज लगभग 50 हजार की संख्या पर पहुंच गया है एवं सदस्यों के जोड़ने की प्रक्रिया निरंतर जारी है lसदस्यों को उन्होंने अवगत कराया की लघु उद्योग भारती भारत सरकार की विभिन्न समितियां में उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करता है विशेष रूप से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री द्वारा बजट पूर्व परामर्श समिति ,एसएमई को प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री द्वारा पूर्व-बजट परामर्श,एसएमई को ऋण प्रवाह पर दिशानिर्देशों की समीक्षा करने के लिए आरबीआई कमेटी आदि कार्यक्रम अच्छे माहौल में संपन्न हुआ ।