भिलाई तीन 16 दिसंबर 2025। भिलाई तीन चरोदा निगम में महापौर परिषद की बैठक आहूत की गयी। निगम क्षेत्र से जुडे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी। निगम सचिव अश्विनी चंद्राकर ने बैठक के एजेण्डे से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया इस दौरान नगर निगम कार्यालय के समीप नव निर्मित मिलेट कैफे के संचालन विषय से बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी। इसके अलावा अन्य विषय भी बैठक में परिषद के पटल पर एक एक कर चर्चा हेतु लाये गये।महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा आज की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहां गया कि क्षेत्र के सभी 40 वार्डो में अवैध नल कनेक्शन को विच्छेद करने की कार्यवाही फौरन शुरू की जाये साथ ही पाईप लाईन विभाग में आवश्यकता अनुरूप सामग्री की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करे।महापौर परिषद सदस्य श्री मोहन साहू, श्री मनोज डहरिया, श्री एस वेंकट रमना, श्री ईश्वर साहू, श्री एम जॉनी, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती दिप्ती आशीष वर्मा ये सभी बैठक में शमिल रहे। वही निगम कमिश्नर बी.एस. राजपूत, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, सचिवालय लिपिक अंकित यदु, जनसंपर्क प्रभारी विकास चंद्र त्रिपाठी बैठक मे उपस्थित रहे।
पहली बार अवैध नल कनेक्शन 40 वार्डों के काटे जाएंगे,,,,, महापौर परिषद ने सामान्य सभा की निर्णय पर की कार्यवाही
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



