भिलाई। 04 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : वालीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 71वीं सीनियर नॅशनल वालीबाल प्रतियोगिता, पुरुष एवं महिला का आयोजन, गुवाहाटी, असम में असम वालीबाल एसोसिएशन द्वारा 02 फरवरी से 09 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ की टीमें ( पुरुष / महिला) इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस हेतु 08 जनवरी (रविवार), सुबह 9.00 बजे पंत स्टेडियम वालीबाल काम्प्लेक्स, सेक्टर-1, भिलाई में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त इच्छुक खिलाडी, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वो 08 जनवरी को सुबह 09.00 बजे तक अपनी उपस्थिति पंत स्टेडियम वालीबाल काम्प्लेक्स, सेक्टर-1 में दर्ज करें और चयन प्रतियोगिता के लिए अपना नाम रजिस्टर करावे | चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडी (पुरुष / महिला) की पात्रता निम्नलिखित प्रकार से होना अनिवार्य है:
1. “खिलाडी, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए अथवा उनके माता पिता छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी संस्थान में कार्यरत हो अथवा खुद किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत हो अथवा छत्तीसगढ़ के किसी भी शिक्षण संस्थान में पिछले 3 सालों से लगातार वर्तमान शैक्षणिक वर्ष तक अध्यनरत हो” |
2. मान्य पासपोर्ट (पासपोर्ट के साथ जन्म प्रमाण पत्र (मूल प्रति) आवश्यक है।(उपरोक्त 1 और 2 में दर्शाये गए दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लायें)
अथवा
खिलाडी दवारा उपरोक्त मानदंडों के सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का लाना अनिवार्य है :
1. शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें प्रवेश संख्या सत्यापित होनी चाहिए।
अथवा
3. आधार कार्ड
नोट : खिलाडी द्वारा उपरोक्त दस्तावेज़ लेकर नहीं आने पर चयन प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।
अन्य जानकारी एवं सुविधा के लिए आनंद चौरसिया, मो.क्र. 7389480808 और के. विपिन कुमार, मो.क्र 9975189916 से संपर्क कर सकते हैं ।