दुर्ग 26 मई 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आमंत्रण पाॅवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट चैंपियनशिप महिला-पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर 24 से 25 मई 2025 उतई मे प्रतियोगिता आयोजित हुई। फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक एवं स्ट्रोंग वूमेन जीतकर जिम एवं भिलाई नगर का मान रखा।खिलाड़ियों में बलजीत सिंह ने सब जूनियर वर्ग deadlift बेंचप्रेस में,शोमाभ घोष ने सीनियर वर्ग बेंचप्रेस में और सिमरनजीत कौर ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक स्ट्रांग वुमन जीता। सभी खिलाड़ी विगत कई महीनों से फिटनेस किंग जिम में कोच धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में अभ्यास रहे हैं। कोच श्री सिंह स्वयं कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर अपना लोहा मनवा चुके हैं। कोच श्री सिंह ने उम्मीद जताई है कि उनके तैयार किए हुए खिलाड़ी भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।खिलाड़ियों की जीत पर डॉ दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, गुल्लू दास, अशोक देवांगन, लवदीप सिंह, देव कुमार, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, लक्ष्मी साव, विकास प्रधान,,प्रियांशु दास, सतीश पटले,ने हर्ष जताया और सभी खिला़ड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फिटनेस किंग जिम का जिला स्तरीय चैंपियनशिप में दबदबा,,,, चार गोल्ड मेडल जीते

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment