भिलाई। 17 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : सीनियर एशियन स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप जो कि 10 से 13 मार्च तक नेपाल के काठमांडू शहर मे आयोजित की गई थी, जिसमे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाडी भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टीम मे शामिल है। अपने वजन समूह मे खेलते हुए भारत के लिए प्रियांशु दास ने रजत पदक जीता, बाकी खिलाडीयो का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। सतीश पटले, दिलावर सिंह, शोमभ घोष, संस्कार चौहान सभी खिलाडी विगत 2 माह से अंतर्राष्ट्रीय गोलड मेडलिस्ट धर्मवीर सिंह के साथ अभ्यास करते रहे है, जो की अपने अनुभव से खिलाडियों के प्रेरणा स्रोत बने हुए है। जो कि प्रतिदिन 2 से 3 घंटे का अभ्यास एवम् प्रोत्साहित करते हैं। धर्मवीर सिंग ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, डॉ. दर्शन सिंग मथरु, संजय खंडेलवाल, फतेहवीर सिंग, राजीव शर्मा, दिलावर सिंग, लक्ष्मी देवी, रंज्योत सिंह, गुनक़्क़र शर्मा, अर्श, आफताब खान, बलजीत सिंह एव्ं सागर दास ने सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन एव्ं पदक जीतने पर हर्ष व्यक्त किया।