भिलाई 16 जून 2025 । राजधानी रायपुर में 12 से 15 जून तक आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक जीते।सब जूनियर पॉवरलिफ्टिंग वर्ग में सिमरप्रीत कौर ने रजत पदक् एवं डेडलिफ्ट में भी रजत पदक जीता। बलजीत सिंग ने पॉवरलिफ्टिंग में कांस्य पदक, बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता । सीनियर वर्ग में सौमभ घोष ने बेंच प्रेस में कांस्य पदक जीता। सीनियर वर्ग में ही रनजोत सिंग ने डेडलिफ्ट में कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर महिला वर्ग बेंच प्रेस में लक्ष्मी देवी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।सभी खिलाड़ी विगत कई महीनों से जिम के कोच धर्मवीर सिंग के नेतृत्व में अभ्यास कर रहे हैं।
कोच धर्मवीर सिंग ने उम्मीद जताई है कि उनके तैयार किये हुए खिलाडी भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों की जीत पर टीम मैनेजर राजवीर सिंग,नवनीत कौर, डॉ दर्शन सिंग ,फतेहवीर सिंग,राजीव शर्मा,गुल्लू दास,अशोक देवांगन,लवदीप सिंग,देव कुमार,सागरदास साहू,नवीन गुप्ता,विकास प्रधान,प्रियांशु दास,दिलावर सिंग ने हर्ष जताया है।
फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते,,,, राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिम का दबदबा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment