भिलाई तीन 23 जनवरी 2025।श्री शिव हनुमान मंदिर एकता नगर भिलाई -3 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापना कि प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस पावन शुभ अवसर पर हजारों दीपों से जय श्रीराम राम लिख कर, रामायण,भजन कीर्तन और भोग प्रसाद वितरण किया गया। शाम होते ही देर रात्रि तक आतिशबाजी किया गया। स्थापना दिवस कि प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज सेवी सुजीत बघेल महाआरती में सम्मिलित थें। उक्त कार्यक्रम एकता नगरवासी भिलाई -3 के द्वारा किया गया था। विषेश आयोजक मनोज वर्मा,लक्ष्मी नारायण साहु, सतीश धुरंधर और समस्त मुहल्ले वासी शामिल थे।
अयोध्या श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर पूजा पाठ के साथ आतिशबाजी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment