भिलाई। 26 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : हुडको के एमआइजी-1 आवास क्रमांक 929 मे स्थित दुकान मे आगजनी से सारा सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने की घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उक्त स्थान पर पिछले 24 वर्षों से मनिहारी एवं आर्टीफिशियल ज्वेलरी की दुकान चला कर अपने परिवार का भरन पोषण कर रही महिला श्यामली भट्टाचार्य ने बताया की आज 26 अगस्त को दोपहर ढाई बजे के करीब दुकान मे भीषण आग लग गई। जिससे की दुकान मे रखा लगभग बीस लाख का सामान पुरी तरह से जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने आ कर आग बुझाई, लेकिन तब तक पुरा सामान जल चुका था, दुकान मे रखे जाने वाले सामान जो जल कर खाक हो गये उसमे दो आइसक्रीम के डीप फ्रिजर, गिफ्ट आइटम, सॉफ्ट टायेज, बैंगल, सीसीटीवी कैमरा, बच्चों के खिलौने, सेलो कम्पनी की क्रोकरी आइटम बडी तादात मे चाकलेट एंव फर्नीचर लगभग पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया है। इसके अलावा आवास को भी क्षति पंहुची है मकान मालिक आनंद डहाके ने बताया की घर में रखा फर्नीचर भी पूरी तरह जल गया है इस अवसर पर आस पास के नागरिकों ने ताला तोड़ कर आग पर काबू पाने की कोशिश की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद दिनेश यादव, वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी, शुभांकर मजुमदार, रणदीप बैनर्जी, जावेद खान, गोविंद अग्रवाल सहित अन्य लोग मौके पर पंहुचे और परिवार की मदद की एंव ढांढ़स बंधाया।