भिलाई तीन 23 मई 2025। सड़क दुर्घटना में एक जवान युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वह CA के अंतिम वर्ष का छात्र था। भिलाई तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत पदुमनगर निवासी अमन साहू के पुत्र यश साहू 22 वार्षिय भिलाई तीन राम मंदिर के पास गाय को बचाने के चक्कर में बुलेट से नीचे गिर पड़ा जिससे उसके सिर पर गंभीर छोटे आई ,तत्काल एम्स में भर्ती किया गया जहां अत्धिक रक्तस्राव के कारण मौत होना बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे की परिजनों और आस पड़ोस के लोगों को लगी, कॉलोनी में सन्नाटा और मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक यस साहू होनहार युवक था वहCA की पढ़ाई कर रहा था। पिता फर्नीचर बनाने का कारोबार करते हैं। एक छोटा भाई अभिषेक है वह 12वीं कक्षा में अध्यनरत है तथा वह वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल का भतीजा है।
CA में अध्यनरत अंतिम वर्ष के छात्र का सड़क हादसे में मौत,,,,, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment