भिलाई 25 अगस्त 2023।लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह भिलाई के होटल में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट लायन अनिता अग्रवाल उपस्थित हुई।दीप प्रज्वलन, भारतमाता तथा सर मेलविन जोन्स के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ध्वज वंदना लायन मंजू बंसल ने की। स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल ने दिया।शपथ अधिकारी लायन अनिता अग्रवाल ने सर्वप्रथम चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक पहुंचने पर चंद्रविजय की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। तत्पश्चात क्लब के संचालक मंडल तथा अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों को सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से एवं टीम भाव से कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। हर पदाधिकारी को उनकी जवाबदारी समझाते हुए कार्य करने का तरीका बताया। उन्होने कहा कि हम विनम्रता का दामन कभी न छोड़ें, सेवा का भाव सर्वोपरि रखें, सहयोगात्मक रवैया अपनाए, अपने कार्यों एवं क्लब के प्रति समर्पण का भाव रखें, फिर कोई वजह नहीं होगी कि, हम सफल न हों। उन्होने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।सभी पदाधिकारियों ने भी अग्नि को साक्षी मानकर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की उत्साह के साथ शपथ ली।लायन अध्यक्ष प्रमिला मित्तल ने उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने हेतु क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अध्यक्ष की जवाबदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि, डिस्ट्रिक्ट से मिले निर्देशों के अनुसार वो डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर अपनी टीम के साथ मिलकर कार्य करेंगी। इस वर्ष “फूड फॉर हंगर”, “पर्यावरण”, “शिक्षा एवं स्वास्थ्य” पर क्लब ज्यादा फोकस करेगा।कोषाध्यक्ष लायन ऊषा अग्रवाल ने भी कोष से सम्बन्धित रिपोर्ट पढ़ी।कार्यक्रम का सफल संचालन लायन भारती अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सह सचिव लायन प्रभा पटेल ने किया।इस अवसर पर लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।