भिलाई 13 फरवरी 2025। फिर सड़क खून से लाल हो गया है । एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना के पास राहगीरों का भीड़ लग गया जिसने भी देखा उसके मुंह से ओह निकला। खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को डंपर ने रौंद दिया। स्कूटी सवार पहले कार से टकराया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। डंपर ने उसका सिर कुचल गया। हेलमेट होने के बाद भी उसका सिर नहीं बच पाया। मौके पर ही एक्टिवा सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मृतक के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया। मृतक का नाम धीरज कुमार भरती 22 वर्ष रायपुर निवासी बतायाज रहा है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह का है एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 2239 का चालक तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान सिर पर हेलमेट भी था। एक्टिवा सवार जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रही डंपर क्रमांक सीजी 23 सी 0484 ने उसे कुचल दिया। डंपर का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला हेलमेट टूट गया। इसके बाद सिर में गंभीर चोट के कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है।
जवान युवक की सड़क हादसे में मौत,,,,,हेलमेट भी नहीं बचा पाया सिर को,,,,,, घटना देखकर राहगीरों का रूह कांप उठी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment