भिलाई 14 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले ही शराब भंडारण का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। लगातार दुर्ग जिले में अवैध शराब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित दो आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी गणेश कुमार यवतमाल महाराष्ट्र निवासी और आसिफ सैयद नागपुर निवासी के द्वारा 10 चक्का ट्रक क्रमांक एम 40 8512 में गोवा अंग्रेजी शराब को मध्य प्रदेश से लेकर भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में ठिकाना लगाने के लिए आ रहे थे इसकी सूचना को पुलिस को मिली और घेराबंदी कर 200 पेटी शराब सहित आरोपी को धर दबोचा है।शराब की कीमत 19 लाख 50000 आकी गई है।पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। हर मोर्चा पाइंट पर पुलिस जवान दिन रात चेकिंग कर रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की पड़ताल की जा रही है। भिलाई तीन टी आई मनीष शर्मा ने दलबल सहित मोर्चा पॉइंट लगाकर जगह-जगह जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
चुनाव 2023: ठिकाना लगाने के पहले ही एक ट्रक दारू सहित दो आरोपी गिरफ्तार,,,,, इंडस्ट्रियल एरिया में करने वाले थे भंडारण
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment