भिलाई। 14 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन भिलाई, का चुनाव 14 जुलाई को इंडियन कॉफी हाउस सुपेला में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष ए.दुर्योधन राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.वेंकट राव, महासचिव के. प्रसाद राव, उप महासचिव, पी. जगदीश राव, सचिव के. जंगमय्या राव, कोषाधिकारी एम. ईश्वर राव, कार्यसमिति सदस्य सी. एच. अप्पलस्वामी, डी. शंकर राव, शिव कुमार रायुडु , जे. श्रीनिवास राव पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी के. उमाशंकर राव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ए दुर्योधन राव ने कहा की संगठन को मज़बूत कर सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा कार्य निरन्तर करने का संकल्प लिया गया। महासचिव के. प्रसाद राव ने बताया कि समाज के कमजोर परिवारो को सहयोग करने तथा पारंपरिक त्योहारों को हर्ष एवं उल्लास से मनाया जाने की बात कही गई।
कोषाधिकारी एम. ईश्वर राव ने कहा कि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन कर सामाजिक सेवा भावना से सम्मान किया जाएगा। सामाजिक आयोजन को सफल बनाने में एम एस राव, के नीलाधर, डी मोहन, डी चिन्ना राव, यू तुम्भनाधम, एन भास्कर, ए जगन्नाथ, वी गणेश, के आनंद एवं महिलाओं ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।