भिलाई। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गई है। रविवार को अग्रसेन स्टेशन रोड दुर्ग में होने वाले चुनाव के लिए दो पैनलों में मुकाबला है। चुनाव को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह है। एकता पेनल को भारी समर्थन मिल रहा है। सदस्यों में एक नया उत्साह व जुनून देखा जा रहा है पिछले बार के मुकाबले इस बार मतदाताओं ने नए को मौका देने का मन बना लिया है। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 7 साल बाद हो रहा है । चुनावोपरांत नई टीम के आ जाने से संगठन की मजबूती से दवा विक्रेताओं की समस्याओं के निदान दिशा में प्रयास तेज होंगे।वहीं आम दवा खरीदारों को भी राहत मिलेगी। इससे सदस्यों में खासा उत्साह है। चुनाव के लिए रविवार को सुबह 10.30 बजे से दवा विक्रेता संघ की सभा आयोजित है। अध्यक्ष के उदबोधन, सचिव प्रतिवेदन, आय व्यय का ब्यौरा के बाद नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय गुप्ता, चिरंजीव राठी व नरेश दहिया हैं। चुनाव में चूंकि एक दिन बाकी है, सो विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। मुख्य मुकाबला संजय खंडेलवाल के एकता पैनल और वकार हसन कामदार के दवा विक्रेता मंच के पैनल के बीच होने के आसार हैं। एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विनय पंचोली, सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन हैं। सहसचिव पद के लिए उम्मीदवार महेंद्र मोदी, संगठन सचिव गणेश ताम्रकार व जनसंपर्क अधिकारी पद पर जयवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं। वहीं दवा विक्रेता मंच के पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वकार हसन कामदार, सचिव अजय सिंह राजपूद, और कोषाध्यक्ष पद पर विजय तिवारी हैं । उपाध्य पद पर देवेंद्र ताम्रकार, सहसचिव अभिराज कुमार वर्मा, संगठन सचिव राजेश गौर व पीआरओ डागेश कुमार साहू किस्मत आजमा रहे हैं। एकता पेनल अध्यक्ष संजय खंडेलवाल के नेतृत्व में लगातार प्रचार प्रसार अभियान में जुटी हुई है। सभी सदस्यों को यह आश्वस्त करने में लगी है कि एक बार एकता पेनल को मौका दे।
एकता पैनल का पलड़ा भारी,,, चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 5 मार्च को,,,, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताएं कार्यक्रम

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment