दिल्ली 01 सितंबर 2025। अखिल भारतीय एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा का संविधान पर्व के अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के डा.आम्बेडकर भवन और गढ़वाल भवन मे देश के विभिन्न राज्यो के प्रदेश अध्यक्षो व प्रांतीय प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। अधिवेशन मे देश के 12 राज्यो मे सितंबर से दिसम्बर माह तक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।अधिवेशन मे संविधान निर्माता डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण उपरांत हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात सहित अन्य राज्यो से उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियो व प्रांतीय प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.ओम सुधा ने कहा कि ग्राम स्तर, ब्लाक स्तर और तहसील स्तर पर छोटी छोटी बैठके व कार्यशाला आयोजित कर संगठन का जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर विस्तार करे, हमारा उद्देश्य संगठन के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाना और संविधान की रक्षा करना हमारा प्रथम लक्ष्य होगा, इसके लिए सभी संविधान समर्थको को एक बैनर तले लाने का प्रयास करना होगा। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रोफेसर निशा बुराक हरियाणा ने कहा कि किसी भी देश के विकास मे महिलाओ का अहम योगदान होता है इसलिए हमे एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग की अशिक्षित महिलाओ को शिक्षित और जागरूक बनाकर उन्हे अंधश्रद्धा व अंधविश्वास से मुक्त कराकर राष्ट्र व संविधान की प्रमुख धारा से जोड़ने का सफलतम प्रयास करना होगा। राष्ट्रीय सचिव अनिल मेश्राम ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक एससी एसटी ओबीसी बाहुल्य राज्य है, हम छत्तीसगढ़ मे इन तीनो वर्गो को एकजुट कर नई दिशा प्रदान करने का गंभीर प्रयास करेंगे। संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा ने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 340 मे पिछड़ा वर्ग, 341 मे अनुसूचित जाति तथा 342 मे अनुसूचित जनजाति को संवैधानिक आरक्षण प्रदान कर इन्हे एकसूत्र मे जोड़ा है अब हम इन्हे एकजुट कर छत्तीसगढ़ मे मजबूत संगठन बनाकर नये आयाम स्थापित करने का भरसक प्रयास करेंगे। संविधान पर्व के अंतर्गत दो दिवसीय अधिवेशन को विनोद कुमार, बी.एस. दीपक दिल्ली, नीरज चक उत्तर प्रदेश, गोपाल यादव झारखंड, नवमालया काटरे उड़ीसा, रवि मुखी पश्चिम बंगाल, अजय साहू छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यो के प्रतिनिधियो द्वारा संबोधित करते हुए अपने अपने राज्यो मे संयुक्त मोर्चा को मजबूत बनाकर इन वर्गो के संवैधानिक अधिकारो की लड़ाई लड़ने की बात कही गई। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मे छत्तीसगढ़ से अनिल मेश्राम राष्ट्रीय सचिव, कौशल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, अजय साहू यूथ विंग अध्यक्ष, अरूण बघेल, मोहन हरमुख, नारायण गंगबेर आदि शामिल हुए। अंत मे अधिवेशन मे विभिन्न राज्यो से आये सभी पदाधिकारियो प्रतिनिधियो व सदस्यो का आभार प्रदर्शन विनोद कुमार नई दिल्ली द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ मे एससी एसटी ओबीसी को एकजुट कर नई दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे- अनिल मेश्राम

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment