राजनांदगांव। 23 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : कॉन्फ्लूएंस कॉलेज राजनांदगांव के शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, विस्तार गतिविधि, बेस्ट प्रेक्टिस सेल, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम एवं एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम का सात दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ l
राष्ट्रीय सेवा योजना ( कार्यक्रम अधिकारी) प्रो. विजय मानिकपुरी ने शैक्षिक भ्रमण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मस्तिष्क एवं स्वास्थ्य विकास के लिए भ्रमण आवश्यक है, जो हमारे किताबी ज्ञान में वृद्धि करता है, भ्रमण के सहारे इतिहास हमें वास्तविक दिखता है, समूचा भूगोल सरकार हो उठता है, इससे अर्थशास्त्र के सिद्धांतों की परीक्षा हो जाती है, और नई चुनौतियां उभर आते हैं, समाजशास्त्र की नींव मजबूत हो जाती है, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के भ्रमण से पुस्तकों में पड़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर सरकार हो जाती हैl इसलिए यह अधिक आवश्यक भी हैl
(प्राचार्य) डॉ. रचना पांडे ने कहा कि भ्रमण से हम प्रकृति की गोद में पहुंचते हैं विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों में अनेक विद्वानों के प्रकृति वर्णन को पढ़कर हम प्रभावित होते हैं। शिक्षण के इन उपकरणों अथवा साधनों में से क्षेत्र भ्रमण अथवा शैछिक भ्रमण भी एक महत्वपूर्ण साधन है क्षेत्र भ्रमण छात्रों को वास्तविक परिस्थिति में ले जाकर विषय का व्यावहारिक तथा प्रत्यक्ष ज्ञान दिया जाता है जिसमें दृश्य, श्रव्य दोनों गुण भ्रमण से हो जाती हैl महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अमृतधारा, ओपन एवम् अंडर कोल माइंस, ऐतिहासिक पौराणिक स्थान, झुमका डैम, झील जैसे अनेक ज्ञानवर्धक छात्रों के जिज्ञासा समाधान, कल्पना शक्ति एवं शोध क्षमता विकसित करने की दृष्टि से, सृजनात्मक शक्ति का विकास, अवलोकन करना एवं सीखना जैसे महत्वपूर्ण निरीक्षण कौशल, क्रियाशीलता, प्रत्यक्ष अनुभव एवं शैक्षिक प्रयोजनशीलता का सिद्धांत भी पूर्ण होता हैl भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सबसे पुरानी माइंस साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ओपन एवं अंडर कोल माइंस का भ्रमण किया गया l
श्रीमती प्रीति इंदौर (विभागाध्याक्ष शिक्षा) ने कहा कॉन्फ्लूएंस कॉलेज राजनंदगांव और केबी पटेल कॉलेज चिरमिरी के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक एवं प्रश्नमंच कौन बनेगा शिक्षाविद आयोजित किया गया l अनेक विषयों में सेमिनार प्रस्तुति, अनुभव संस्करण कथन एवं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की गईl योग, खेल जैसे प्रतियोगिता आयोजित किया गयाl शैक्षणिक भ्रमण एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु प्राचार्य डॉ. रचना पांडे, प्रो. विजय मानिकपुरी, श्रीमती प्रीति इंदौरकर, राधेलाल देवांगन, श्रीमती मंजूलता साहू अन्य प्राध्यापकों की मुख्य भूमिका रही l