भिलाई 18 जुलाई 2025। लंबे समय से चल रहे ईडी की कार्रवाई आज खत्म हो गई है। 6 बार छापामार कार्रवाई के बाद अंततः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है और अपने साथ रायपुर ईडी कार्यालय ले गई है। आज सुबह 6:00 बजे दो गाड़ियों में ईडी के अधिकारी मानसरोवर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंचे जहां पर पिता और पुत्र एक साथ रहते हैं। आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन होने के कारण सभी तैयारी में जुटे थे। इसी बीच ईडी आ पहुंचीं ।
देर रात्रि से चेतन बघेल को जन्मदिन का बधाई देने के लिए सिलसिला चल रहा था। सुबह उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ता और समर्थक जुटे हुए थे। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही थी तो कांग्रेस कार्यकर्ता और उसके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। लगभग 12.45 बजे ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। और साथ में लेकर रायपुर कार्यालय की ओर ले गए। अधिकारी के मताबिक बताया गया कि पूछताछ चलेगी। ईडी शराब घोटाले के पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि मेरे और मेरे घर वाले को लगातार परेशान किया जा रहा है। अभी तक दसों बार छापा मार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। आज की कार्रवाई अदानी के पेड़ कटाई को लेकर किया गया। इसका मुद्दा में लगातार सदन से लेकर सड़क तक उठा रहा हूं इसी का परिणाम छापा मारा गया है। बदले की कार्रवाई की जा रही है। जंगल को बचाना सभी का कर्तव्य है। श्री बघेल ने अंत में कहा कि मैं ना डरूंगा ना झुकूंगा मेरे साथ कार्यकर्ता, पार्टी खड़ी है और जनता मेरे साथी हैं। आज प्रजातंत्र की हत्या हो रही है।