भिलाई 24 फरवरी 2023। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी बनाने के लिए इसके कई पहलुओं पर योजना बनाकर काम किया जा सकता है. इससे न सिर्फ नई नीति ज्यादा प्रभावी होगी, बल्कि वह बच्चों के लिए कारगर साबित होगी. छोटे बच्चों की शिक्षा में इसके इन्हीं अलग-अल पहलुओं को प्रभावी बनाने के लिए ECA यानी अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन छत्तीसगढ़ भिलाई में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रैक्टिस में कैसे लाया जाए विषय पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन 25 फरवरी को करने जा रहा है. इसमें विषय विशेषज्ञ अपनी स्पीच और पैनल डिस्कशन के साथ इसे और प्रभावी बनाएंगे. अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का कॉन्फ्रेंस माइलस्टोन एकेडमी जूनियर विंग जुनवानी रोड कोहका भिलाई के सृजन हॉल में 25 फरवरी को होगा. सुबह 8:30 बजे दीप प्रज्जवलन व स्वागत भाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी. वहीं सुबह नौ बजे से साढ़े 9 बजे तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति इनटू प्रैक्टिस विषय पर एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील राठौर अपनी बात रखेंगे.इसी कड़ी में सुबह साढ़े नौ बजे से पैनल डिस्कशन की शुरुआत होगी. इसका टॉपिक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क होगा. मॉडरेटर की भूमिका माइलस्टोन एकेडमी की डायरेक्टर व टेरिटरी हेड ईसीए छत्तीसगढ़ डॉ. ममता शुक्ला निभाएंगी. जबकि पैनलिस्ट के रूप में अदिति गुप्ता सीएलओ लिटिल मैडोज प्रीस्कूल दुर्ग, रीता शर्मा डायरेक्टर लिटिल आइकन्स प्लेस्कूल भिलाई, श्रीमती जुम्मन जफर डायरेक्टर किड्स वर्ल्ड प्लेस्कूल, रश्मि डायरेक्टर जॉय फाउंडेशन स्कूल व चारुलता जोशी डायरेक्टर द फर्स्ट स्टेप नर्सरी स्कूल होंगी.इसी कड़ी में दूसरा सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इससे पहले सवा 10 बजे से 11 बजे तक का समय चाय नाश्ते के लिए आरक्षित रखा गया है. वहीं सुबह 11 बजे से मूलभूत साक्षरता और अंक ज्ञान की आवश्यकता विषय पर रिहैबिलेशन फिजियोलॉजिस्ट डॉ. सिमी श्रीवास्तव अपनी बात रखेंगी. वहीं इसके बाद इसी विषय पर सुबह 11.25 बजे से 11.50 बजे तक पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद प्रीति जैन डायरेक्टर मिलेनियम भिलाई, रोशनी शुक्ला डायरेक्टर किड्स एक्सप्रेस स्कूल बलौदाबाजार, अभिनय सिंह डायरेक्टर ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर अपनी बातें रखेंगे.अगले सत्र में खेल एवं अनुभवात्मक शिक्षा पर स्पीच के साथ ही पैनल डिस्कशन होगा. इसमें स्पीच भूपेंद्र नेमा कार्यकारी निदेशक बीएनआई भिलाई देंगे. जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में चुनौतियां विषय पर पैनल डिस्कशन इस सत्र में होगा. इसमें मॉडरेटर की भूमिका गुरुबख्श छाबड़ा सीईओ एडुकेयर इंडिया एडवाइजरी एंड को-फाउंडर माइस्कूल नौकरी डॉट कॉम होंगे. वहीं पैनलिस्ट के रूप में श्रीमती प्रफुल्ल शाह डायरेक्टर फाउंडेशन किंडरगार्टन, श्रीमती शुभम शुक्ला एकेडमिक डायरेक्टर माइलस्टोन एकेडमी, श्रीमती भानु सोनी डायरेक्टर हेलो किड्स प्रीस्कूल दुर्ग, सरोज नाइक प्रिंसिपल माइलस्टोन एकेडमी, चिरंजीव जैन लाइफ एंड पेरेंटिंग कोच भिलाई शामिल रहेंगे.अंतिम कड़ी में मातृभाषा और नई शिक्षा नीति पर भाषण के बाद अंत में माइल स्टोन एकेडमी के एकेडमिक मेंटर एस. चंद्रा समापन वक्तव्य देंगे और फिर ओपन फोरम के बाद लंच का समय निर्धारित है. इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समापन होगा. इस पूरे कार्यक्रम में प्रस्तोता की भूमिका श्रीमती मृदु लखोटिया प्रिंसिपल केपीएस कुटेलाभाठा व निखिल शाह फाउंडेशन किंडरगार्टन भिलाई निभाएंगे. वहीं इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रैक्टिस में कैसे लाया जाए विषय पर ECA छत्तीसगढ़ की कॉन्फ्रेंस, विशेषज्ञ रखेंगे अपनी बात
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment