भिलाई 25 अक्टूबर 2023। एकता मंच के द्वारा दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिति 11 वर्षों से यह आयोजन करते आ रही है।जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। श्री श्री सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा जी रोड हनुमान मंदिर के पीछे मैदान में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर और आयोजनकर्ता एस वेंकट रमना ने बताया कि 75 फीट के रावण का दहन इस बार किया गया है तथा कुछ हटके करने के लिए विशेष कारीगर काकीनाडा से बुलाए गए थे। जिन लोगों ने लगातार 3 घंटे तक आतिशबाजी कर आसमान को रंगीन कर रहे थे । नागशाप से लेकर बिच्छू बम लोगों को डंक मार रहे थे इसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे। रावण दहन को देखने के लिए आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है अब यह मैदान छोटे पढ़ने लगा है। आधे पब्लिक रोड पर ही खड़ी हुई थी जिसके कारण रोड में जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस और यातायात के जवानों ने मोर्चा संभाल कर काबू में किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिमोट सिस्टम से रावण के नाभि में बाण चलाकर पुतले का दहन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, कार्य अध्यक्ष डी विजय कुमार ,एम माधव ,मनोज डेहरिया ,टेनन ठाकरे ,सुप्रीम बोरकर ,सुजीत बघेल ,राजीव कुलश्रेष्ठ ,बी प्रसाद, सतनारायण अग्रवाल ,राज मखीजा, भीमराव, शेष बाबू, धार्मिक सिंह ,मनोज वर्मा ,जितेंद्र तिवारी, विकास चौधरी ,अशोक ,राज ,ओम प्रकाश साहू, वेद प्रकाश पांडे, धीरज वेद, सुखदेव सिंह सिद्धू, नसीम खान सहित अनेक लोक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने किया है।